जयपुर:राजस्थान बसपा में जब से छह विधायकों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है, तभी से राजस्थान का बसपा संगठन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके बाद रही सही कसर कल बसपा के पदाधिकारियों की बैठक ने पूरी कर दी. कल बसपा की बैठक में हुई. इस बैठक के बाद आज बसपा सुप्रीमो ने इससे नाराज होते हुए प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया है.
अब राजस्थान में बसपा के संगठन को फिर से खड़ा किया जाएगा और इसके लिए बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर रामजी गौतम और पूर्व राज्य सभा सांसद मुनकाद अली को राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया गया है.