दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : रेत से भरीं एक दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त, चंबल नदी से हो रहा था अवैध खनन

120 पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमों ने रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. मुरैना के दिमनी थाना क्षेत्र से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से एक दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की गयी हैं.

रेत से भरी एक दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

By

Published : Nov 12, 2019, 5:33 PM IST

मुरैना/भोपाल : मध्य प्रदेश पुलिस ने रेत माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दिमनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 6 आरोपियों के पास से रेत से भरीं 12 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की हैं.

गौरतलब है कि इन वाहनों के जरिये चंबल नदी से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था. पुलिस ने सभी वाहनों को दिमनी थाना के बरैथा गांव के पास से पकड़ा है.

रेत से भरीं एक दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त, देखें वीडियो...

पुलिस जब कार्रवाई करने पहुंची तो आरोपियों ने फायरिंग भी की. इसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग करते हुए 6 आरोपियों को धर दबोचा. जब्त किये गये सभी वाहनों को पुलिस ने थाना परिसर में रखा है. कार्रवाई के दौरान कुछ आरोपी भागने में भी सफल रहे.

बताया गया कि सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉलियां के जरिये चंबल नदी से रेत का अवैध खनन किया जा रहा है.

पढ़ें : गुरुग्राम : सोहना में अरावली पहाड़ी में हो रहा अवैध खनन, प्रशासन ने बंद की अपनी आंखें

रेत माफिया के खिलाफ ये पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गयी. कार्रवाई के दौरान एएसपी आशुतोष बागरी के नेतृत्व में बनी टीम सहित क्राइम ब्रांच, कोतवाली थाना, स्टेशन रोड थाना, सिविल लाइन थाना, दिमनी थाना पुलिस व सैकड़ों पुलिस जवान मौजूद रहे.

दिलचस्प यह है कि दबिश के दौरान पुलिस ने अपना वाहन उपयोग में नहीं लिया क्योंकि पुलिस के वाहन देखकर माफिया भाग जाते हैं.

कई दिनों से मिल रहीं शिकायतों के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. 120 पुलिसकर्मियों को 4 डंफर में बैठाया गया और मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

कार्रवाई के दौरान टैक्टर-ट्रॉलियों को कड़ी सुरक्षा के बीच पकड़ा गया. इस कार्रवाई से रेत माफिया में हड़कम्प मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details