नई दिल्ली/थिंपू/ काठमांडू/ माले : भूटान, नेपाल और मालदीव ने भारतीयप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रस्तावित दक्षेस कोरोना आपात कोष मेंयोगदान करने का वादा किया है.भूटान ने इस आपात कोष के लिए एक लाख डॉलर, नेपाल ने करीब नौ लाख डॉलर और मालदीव ने दो लाख डॉलर के योगदान की प्रतिबद्धता जताई है.
भूटान के विदेश मंत्रालय ने इस आपात कोष के गठन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा स्वागत किया. मंत्रालय ने कहा कि भूटान सरकार ने एक लाख डॉलर का प्रारंभिक योगदान करने का निर्णय लिया है. उसके इस निर्णय के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने धन्यवाद दिया है.
वहीं काठमांडू से प्राप्त समाचार के अनुसार, नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने दक्षेस कोरोना आपात कोष के लिए 8,35,657 डॉलर (10 करोड़ नेपाली रुपये) के योगदान का वादा किया और लोगों से शांति एवं धैर्य से काम लेने की अपील की. दोनों देशों ने इस बीमारी से लड़ने में पूर्ण सहयोग का वादा किया है.
आपदा एवं बचाव कोष बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के कदम का स्वागत करते हुए मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा कि देश कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से सामने आ रही चुनौतियों से निपटने की पहल में शामिल होगा.