दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र और हरियाणा में पूर्ण बहुत से भाजपा सरकार बनेगीः महाराष्ट्र चुनाव प्रभारी

महाराष्ट्र चुनाव के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों ही जगह भाजपा दोबार भाजपा की सरकार बनेगी. जानें क्या कुछ कहा यादव ने..

महाराष्ट्र चुनाव के प्रभारी भूपेंद्र यादव

By

Published : Sep 21, 2019, 4:12 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 11:39 AM IST

नई दिल्लीः महाराष्ट्र चुनाव के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने ईटीवी से बातचीत में बताया कि महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों ही जगह भाजपा दोबारा सरकार पूर्ण बहुमत से बनाएगी और इस बार पिछली बार से भी ज्यादा सीटें भाजपा को मिलेंगी.

भूपेंद्र यादव ने कहा सीटों को लेकर भाजपा और शिवसेना में कोई दो राय नहीं है और भाजपा और शिव सेना के बीच सीटों के बटवारें पर बात हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र में काफी काम हुआ है और उनके चेहरे पर ना तो शिवसेना और ना भाजपा के नेताओं को कोई गुरेज है.

महाराष्ट्र चुनाव के प्रभारी भूपेंद्र यादव का बयान

हालांकि, भाजपा चुनाव में किसी चेहरे को लेकर नहीं बल्कि अपने विकास कार्यों को लेकर जाएगी. साथ ही भूपेंद्र यादव ने यह भी दावा किया कि हरियाणा में भी भाजपा चुनावी मैदान में विकास के कार्यों को लेकर ही उतरेगी और वहां भी भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी.

यादव ने कहा है कि महाराष्ट्र में दोबारा भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी और पिछली बार से भी ज्यादा सीटें इस बार जीतेगी.


उन्होंने कहा कि देशभर में भाजपा की केंद्र सरकार विकास के काम में जुड़ी हुई है और इसका असर महाराष्ट्र के चुनाव पर भी पड़ेगा.

आपको बता दें कि भूपेंद्र यादव महाराष्ट्र के चुनाव प्रभारी हैं. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि हरियाणा में भी भाजपा की ही सरकार बनेगी.


भूपेंद्र यादव ने कहा कि महाराष्ट्र में मराठा रिजर्वेशन की बात हो या फिर किसानों की आत्महत्या का मामला या किसानों की कृषि योग्य भूमि और पानी से जुड़ा मामला हो हर मसले पर महाराष्ट्र सरकार ने समाधान किया है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर बल्कि महाराष्ट्र में भी शिवसेना और भाजपा की सरकार है और देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने भी महाराष्ट्र में विकास के काफी अच्छे काम किए हैं और उन कार्यों को लेकर ही बीजेपी चुनावी मैदान में जाएगी .

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र-हरियाणा में 21 अक्टूबर को वोटिंग, 24 को आएंगे नतीजे

उन्होंने कहा कि इसके अलावा केंद्र सरकार की उपलब्धियां जिनमें विकास कार्य हो या फिर जम्मू कश्मीर से धारा 370 का राम मंदिर मुद्दे पर प्रतिदिन सुनवाई कहीं ना कहीं चुनाव पर प्रभाव डालेगी और ऐसे में जनता इन मुद्दों पर वोट करेगी यह जनता के विवेक पर निर्भर करता है लेकिन कहीं ना कहीं महाराष्ट्र में भी विकास में भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details