दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश, माफी मांगे राहुल गांधी : भूपेंद्र यादव - भूपेंद्र यादव

राफेल मामले में मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका पर क्लीन चिट दे दी है. इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि न्यायालय के इस निर्णय से कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश हो गया है.

प्रेस वार्चा करते भूपेंद्र यादव

By

Published : Nov 15, 2019, 9:10 PM IST

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने नरेंद्र मोदी सरकार को राफेल सौदे में क्लीन चिट दी है. भाजपा महासचिव और राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने दायर याचिका को रद्द कर दिया था, बाद में जनता की अदालत में देश की जनता ने उसे रद्द किया. इसके बाद पुनर्विचार याचिका के माध्यम से कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश हो गया. न्यायालय का यह निर्णय स्वागत योग्य है.

यादव ने कहा कि शीर्ष न्यायालय के फैसले से कांग्रेस और राहुल ‘बेनकाब’ हो गये हैं और उन्हें अब माफी मांगनी चाहिए.

उन्होंने इस मुद्दे की जांच कराये जाने की कांग्रेस की मांग की खिल्ली उड़ाते हुए इस बात का जिक्र किया कि अदालत ने सर्वसम्मति वाले एक फैसले में राफेल लड़ाकू विमान खरीद की जांच की मांग करने वाली याचिकाएं खारिज कर दी. साथ ही, न्यायालय के (पहले के) आदेश पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करने वाली याचिकाएं भी खारिज कर दी गई.

यादव ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जिला स्तर पर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल ने शुक्रवार को दिल्ली में इसी तरह का एक प्रदर्शन किया.

मीडिया से बात करते भूपेंद्र यादव

राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मोदी सरकार भ्रष्टाचार से मुक्त, पारदर्शी, प्रतिबद्धता को शासन की साख बनाकर आगे बढ़ रही है.

भूपेंद्र यादव ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय सुरक्षा विषय, सैन्य बलों का आधुनिकरण, सेनाओं के आधुनिक उपकरण देने से लेकर जो हमारे देश के सुरक्षा बलों को लेकर सुसबद्ध करने की जो प्रकिया की गई है वह स्वागत योग्य है.

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य का विषय है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर कांग्रेस के नेताओं के द्वारा इस तरह से लगातार झूठ बोला जा रहा है. लोकतंत्र में विचारों की लड़ाई चल सकती है. लेकिन जब लोकतंत्र में झूठ की लड़ाई होती है तो जनता को झूठ के सामने आना पड़ता है.

पढ़ें :मोदी सरकार को बड़ी राहत, 'राफेल सौदे की नहीं होगी जांच'

उन्होंने कहा कि हमने अपने कार्यकर्ताओं से अनुग्रह किया गया है कि वे सभी राफेल सौदे पर राहुल गांधी द्वारा बोले गए झूठ को लेकर जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन करें. इससे राहुल गांधी मोदी सरकार से माफी मांगे. कार्यक्रम की शुरुआत दिल्ली से की गई है और कल पूरे देश में किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details