पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र के जरिए बीजेपी ने बिहार में रोजगार के वायदे किए हैं. वहीं, बिहार को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है. बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने इस इस घोषणा पत्र को गेम चेंजर बताया है. भूपेंद्र यादव से ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की.
बिहार विधानसभा चुनाव में जनता पूरी तरह से एनडीए के साथ है. 15 सालों में जो विकास के कार्य किए गए हैं. उससे जनता को पूरा भरोसा हो गया है कि आत्मनिर्भर बिहार बनाने के लिए एनडीए की सरकार सक्षम है. इसी वजह से लोग हमारे साथ हैं.- भूपेंद्र यादव, बिहार बीजेपी प्रभारी
इसके साथ ही भूपेंद्र यादव ने बिहार में एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और प्रदेश की जनता के लिए किए गए कार्यों के बारे में बताया. वहीं, उन्होंने विपक्ष पर जमकर तंज कसा.
ईटीवी भारत से बात करते भूपेंद्र यादव ये चुनाव कोरोना महामारी के समय में हो रहा है. पूरा विश्व इससे लड़ रहा था. हम भी ऐसे में राज्य की जनता के साथ खड़े थे. हमने लोगों की सभी आवश्यक्ताओं को पूरा किया. लोगों को सभी तरह से मदद पहुंचाया. प्रवासियों को घर पहुंचाया. मेडिकल की सुविधा पहुंचाया. जल्द ही कोरोना की वैक्सीन आने वाली है, हम मुफ्त टीकाकरण करवाएंगे. किसानों को कई तरह की सुविधाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजली, पानी और सड़क पहुंचाई गई है.- भूपेंद्र यादव, बिहार बीजेपी प्रभारी
कृषि आधारित बिहार को हम उत्पादन आधारित से जोड़ते हुए, दुनिया के बाजार से ताकात दिलाएंगे. ताकि किसानों की आमदनी दोगुनी हो सके. बिहार की कृषि विकास दर 3 प्रतिशत से 10 प्रतिशत तक पहुंच गई है. इसी को हमने अपने संकल्प पत्र में जगह दिया है. हम अपने घोषणा पत्र का क्रियान्वयन जेडीयू के साथ मिलकर करेंगे. क्योंकि जेडीयू के सात निश्चय योजना और बीजेपी के घोषणा पत्र के कई मुद्दे मिलते-जुलते हैं. दोनों ही पार्टी इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि बिहार का विकास हो. इसीलिए साथ मिलकर घोषणा पत्र को पूरा करेंगे.- भूपेंद्र यादव, बिहार बीजेपी प्रभारी
'विपक्ष कर रहा खोखले दावे'
इसके अलावा उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई रोड मैप नहीं है. विपक्ष की ओर से खोखले दावे किए जा रहे हैं. बिहार में हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. 15 साल के कार्यकाल के दौरान नीतीश सरकार ने बेहतर काम की है. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी को भी बिहार की चिंता की है.
3 चरणों में चुनाव
बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. चुनाव में महज कुछ दिन बांकी बचे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.