भोपाल : मध्य प्रदेश के भोपाल में स्थित जिला अदालत ने लॉकडाउन उल्लंघन मामले में गुरुवार को 14 विदेशी सहित 18 जमातियों को जेल भेज दिया है.
राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने कई जमातियों को क्वाॅरंटाइन सेंटरों में भेजा था. ये सभी जमाती राजधानी के अलग-अलग क्वाॅरंटाइन सेंटरों में रुके थे. गुरुवार को इन सभी 18 जमातियों के क्वाॅरंटाइन का समय पूरा होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया है.
न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी आशीष परसाई ने सुनवाई के बाद सभी 18 जमातियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, इन जमातियों पर पासपोर्ट अधिनियम, विदेशी अधिनियम, लॉकडाउन तोड़ने के मामले दर्ज हैं.
जानकारी के मुताबिक भोपाल के तलैया में मंगलवारा थाना पुलिस ने 18 जमातियों को क्वाॅरंटाइन का समय पूरा होने के बाद गिरफ्तार किया है, जिनमें 14 विदेशी हैं जबकि चार यहीं के नागरिक हैं. जेल भेजे जाने वालों में कजाखस्तान, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया, महाराष्ट्र, बिहार के आरोपी शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि ये सभी जानकारी छिपाकर राजधानी भोपाल में रह रहे थे और धार्मिक आयोजनों में शामिल हो रहे थे, भोपाल आने से पहले ये सभी दिल्ली मरकज में शामिल हुए थे, इसकी जानकारी भी इन लोगों ने छिपाई थी.