दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा - ujjain rape case

भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश में 'बिगड़ती कानून व्यवस्था' को लेकर रविवार को एक ज्ञापन सौंपा है.

प्रज्ञा सिंह ठाकुर (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 10, 2019, 10:37 AM IST

भोपालर/नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश में 'बिगड़ती कानून व्यवस्था' को लेकर रविवार को एक ज्ञापन सौंपा है.

सूचना आधारित ट्वीट

ज्ञापन में दावा किया गया है कि 10,000 से अधिक सरकारी अधिकारियों को राज्य में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा स्थानांतरित किया गया है. जिससे कानून व्यवस्था चरमरा गई है.

भाजपा नेता ने राज्य में बलात्कार और हत्या के मामलों के सामने आने के बाद राज्य की कानून-व्यवस्था को दोष दिया.

पढ़ें- नए सांसदों के लिए डुप्लेक्स घर बन कर तैयार

बता दें कि जबलपुर में चार साल की एक लड़की के साथ एक नाबालिग लड़के ने कथित रूप से बलात्कार किया. उसके बाद उज्जैन में पांच साल की बच्ची के बलात्कार और हत्या के कर दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details