मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे औद्योगिक शहर भिवंडी की एक मस्जिद में मरीजों के लिए मुफ्त ऑक्सीजन देने का इंतजाम किया गया है. शहर के निजी अस्पतालों के बंद होने और सरकारी अस्पतालों को कोविड अस्पतालों में बदलने के बाद शहर के मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता हो रही है. यही कारण है कि अस्पतालों में इस समय ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण लोगों की मौत हो रही है.
इसके मद्देनजर, भिवंडी शहर के शांतिनगर इलाके में स्थित जमात-ए-इस्लामी इंडिया और मक्का मस्जिद ट्रस्ट ने मस्जिद के अंदर पांच डॉक्टरों की एक टीम को पांच ऑक्सीजन बेड और 10 ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाए, ताकि सांस लेने में कठिनाई का सामना कर रहे रोगियों को समय पर ऑक्सीजन प्रदान की जा सके. मस्जिद ट्रस्ट द्वारा किए गए इस प्रयास की हर तरफ सरहाना की जा रही है.
मक्का मस्जिद के ट्रस्टी रियाज शेख ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मस्जिद में पांच ऑक्सीजन बेड और 10 सिलिंडर की मदद से करीब 123 मरीजों को मुफ्त में ऑक्सीजन दी गई है. मस्जिद केवल नमाज पढ़ने की जगह नहीं है. यहां लोगों को लाभ पहुंचाने वाला हर काम होना चाहिए.