दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ निकाला मार्च - सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ निकाला मार्च

प्रमोशन में आरक्षण को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने आज 23 फरवरी को भारत बंद बुलाया है. इसे लेकर चंद्रशेखर आजाद महाराष्ट्र में हैं. चंद्रशेखर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ मार्च निकाला है. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी और पदोन्नति में कोटा देने के लिए राज्य बाध्य नहीं हैं. जानें विस्तार से...

etv bharat
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर

By

Published : Feb 23, 2020, 1:30 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 7:13 AM IST

औरंगाबाद : भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद महाराष्ट्र में हैं. चंद्रशेखर ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ मार्च निकाला है. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी और पदोन्नति में कोटा देने के लिए राज्य बाध्य नहीं हैं.

इस दौरान भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि हमारे अधिकारों का, हमारे हक का, नागरिकता का मामला है. इस आंदोलन के माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाना चाहते है. हमें उम्मीद है हमारी बात सरकार तक जाएगी और हमारे हकों पर डाका नहीं डाला जाएगा.

बता दें कि आज भीम आर्मी ने 'प्रमोशन में आरक्षण' को लेकर आज देशव्यापी बंद का आह्वान किया है. इसे लेकर देश के भिन्न हिस्सों में आंशिक असर देखा जा रहा है. वहीं प्रदर्शनकारी नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को हटाए जाने की भी मांग कर रहे हैं.

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रैली में

इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद: भीम आर्मी के भारत बंद को लेकर कई इलाकों में पुलिस अलर्ट

मार्च की शुरुआत के पहले उन्होंने औरंगाबाद में भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को माला भी पहनाई. इससे पहले शनिवार को उन्होंने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान आरएसएस पर हमला बोला.

Last Updated : Mar 2, 2020, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details