नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बयान देते हुए कहा था कि नेहरू ने कश्मीर मसले को सयुंक्त राष्ट्र में ले जाकर बड़ी गलती की थी. इस बयान के बाद कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई. अमित शाह के बयान का बचाव करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा कि सच्चाई इतिहास में है और इतिहास को कोई मिटा नहीं सकता है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बारे में वी के मेनन ने अपनी किताब में भी लिखा कि जब भारतीय फौज पाकिस्तान की ओर बढ़ रही थी तो कांग्रेस ने सीजफायर का एलान कर दिया और मामला संयुक्त राष्ट्र में पहुंच गया.
भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि कश्मीर मसले को जवाहर लाल नेहरू ने यूएन में ले जाकर गलती का थी और इस गलती की वजह से आज जम्मू कश्मीर में ऐसे हालात पैदा हुए हैं.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस अपने आप इस गलती से बरी नहीं कर सकता है. जो कुछ वो इतिहास है कांग्रेस इसे मिटा नहीं सकती है. उनके एक गलत निर्णय से हमें जम्मू कश्मीर में आज ये दिन देखना पड़ रहा था.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश के देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जम्मू कश्मीर की समस्या से निपटने के तरीको को गलत करार देते हुए कहा था कि कश्मीर को संयुक्त राष्ट्र जाना बहुत बड़ी चूक थी.