दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्र अब नहीं लाएगा श्रम कानून में बदलाव का अध्यादेश, बीएमएस ने किया स्वागत - relaxation of labour laws

भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) के महासचिव वीरजेश उपाध्याय ने केंद्र सरकार के श्रम कानून में बदलाव के लिए अध्यादेश न लाने के फैसले का स्वागत किया है. बीएमएस महासचिव ने साथ ही यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा के दौरान मजदूर, किसान और लघु उद्योग पर जोर दिया है, जोकि सिर्फ बड़े बिजनेस और कॉरपोरेट घराने को फायदा पहुंचाने से अलग है. पढ़ें पूरी खबर...

bharatiya mazdoor sangh lauds relaxation of labour laws
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 28, 2020, 8:06 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार श्रम कानून में बदलाव के लिए अध्यादेश का रुख अब नहीं अपनाएगी. भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने इस कदम को गलती सुधारना बताया है और सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है. साथ ही मजदूर संघ ने सरकार से मजदूर विरोधी नीतियों को वापस लेने की मांग भी दोहराई है.

बीएमएस महासचिव वीरजेश उपाध्याय ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा के दौरान मजदूर, किसान और लघु उद्योग पर जोर दिया, जोकि सिर्फ बड़े बिजनेस और कॉरपोरेट घराने को फायदा पहुंचाने से अलग है.

भारतीय मजदूर संघ ने भी इन्हीं तीन मुद्दों को नीति बनाने वालों के समक्ष रखते हुए मजदूर, किसान और लघु उद्योगों को विकास का स्तंभ बताया था.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज पर विस्तृत घोषणा के दौरान स्पष्ट किया था कि श्रम कानून में बदलाव के लिए केंद्र सरकार अध्यादेश का रास्ता नहीं लेगी.

बतौर भारतीय मजदूर संघ, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए थे कि श्रम कानून में सुधार का मतलब उन्हें पूर्णतः निरस्त कर दिया जाए.

वित्त मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष द्वारा दिए गए व्यक्तव्यों को भारतीय मजदूर संघ उन राज्यों को उपयुक्त जवाब के रूप में देखता है, जिन्होंने अध्यादेश लाकर श्रम कानून में बदलाव किया है.

केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने भी राज्यों द्वारा लाए जा रहे अध्यादेश के जरिए श्रम कानून को निलंबित किए जाने पर आपत्ति जाहिर की थी. हाल में उन्होंने कहा कि श्रम कानूनों को पूरी तरह निलंबित करना पहले से तय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्थिति पर आधारित नहीं है.

गौरतलब है कि भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश ने अध्यादेश पारित कर श्रम कानून को निलंबित किया था और केरल सरकार ने अध्यादेश लाकर अनिवार्य रूप से सभी कर्मचारियों का एक महीने का वेतन काटने का रास्ता साफ कर लिया था.

काम करने के घंटे को आठ से बढ़ाकर 12 करने की शुरुआत सबसे पहले राजस्थान से हुई थी और उसके बाद कुल 15 राज्य सरकारों ने इस नीति को अपनाते हुए अपने राज्य में काम करने के समयावधि को बढ़ाकर 12 घंटे कर दिया.

पढ़ें :भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रव्यापी विरोध की क्या है वजह, आइए जानें

हालांकि अब राजस्थान और उत्तर प्रदेश ने इस निर्णय को वापस लेते हुए काम के घंटे आठ घंटे तक ही सीमित रखने का फैसला किया है. भारतीय मजदूर संघ ने बाकी राज्यों से भी इसका अनुसरण करने की मांग की है.

भारतीय मजदूर संघ ने स्पष्ट कहा है कि श्रम कानून में किसी भी बदलाव से पहले सरकार को ट्रेड यूनियनों से संपर्क करना चाहिए.

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रवासी आयोग के गठन का भारतीय मजदूर संघ ने स्वागत किया, लेकिन साथ ही इस आयोग में किसी भी मजदूर संगठन के प्रतिनिधि को न रखे जाने पर सवाल भी खड़े किए.

बीएमएस का कहना है कि मौजूदा परिस्थिति में यह आयोग केवल उद्योगों को सस्ते मजदूर की आपूर्ति करने का माध्यम बनकर रह जाएगा, जोकि सरकार के सलाहकारों के मुताबिक काम करेगा.

ऐसे में भारतीय मजदूर संघ ने प्रवासी मजदूरों के हित में प्रवासी आयोग की शर्तों पर फिर से विचार कर उसे दोबारा निर्धारित करने की बात कही है.

बता दें कि श्रम कानून में बदलाव, लॉकडाउन के कारण उत्पन्न बेरोजगारी और प्रवासी मजदूरों की बदहाली को मुद्दा बनाते हुए आरएसएस की मजदूर इकाई लगातार राज्य और केंद्र सरकार की आलोचना भी करती रही है और देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भी किए हैं.

आने वाले महीने में भारतीय मजदूर संघ व्यापक स्तर पर आंदोलन छेड़ने की तैयारी में भी जुट गया है और इसके लिए संपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है.

जाहिर तौर पर देशभर की ट्रेड यूनियनों के मुखर विरोध के बाद अब सरकार पर दबाव है कि वह सामंजस्य के साथ ही श्रम कानून में जरूरी बदलाव करे.

वहीं भाजपा शासित राज्यों को भी श्रम कानून में अध्यादेश लाकर बदलाव करने के कदम को केंद्र से समर्थन मिलता नहीं दिख रहा है.

ऐसे में संकेत मिलने लगे हैं कि आने वाले दिनों में राज्य सरकारें श्रम कानून में बदलाव के निर्णय पर अपने कदम वापस खींच सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details