नई दिल्ली: बीजेपी ने 2019 में आगे उठाए जाने वाले कदमों को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में एक बैठक आयोजित की गई है. इसमें बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद हैं. साथ ही अलग-अलग प्रदेशों में मोर्चा संभाल रहे बड़े नेता भी इस बैठक में शामिल हुए हैं. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर रणनीति तैयार की जाएगी.
आगामी विधानसभा के मद्दो नजर भी कई अहम फैसले लिए जाएंगे. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, शाह और नड्डा भाजपा मुख्यालय में अपराह्न तीन बजे बैठक करेंगे और पार्टी के सदस्यता अभियान तथा अन्य मुद्दों का जायजा लेंगे.
बैठक में, दोनों शीर्ष नेता पार्टी पदाधिकारियों को केंद्रीय बजट के बारे में जमीनी स्तर पर आम जनता को बताने के लिए भी दिशा-निर्देश देंगे.