नई दिल्ली : दिल्ली चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, भाजपा चुनाव पर दावेदारी कसती जा रही है. इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू का कहना है कि दिल्ली का माहौल बदल गया है और पूरी तरह से चुनावी मूड में आ गई है.
श्याम जाजू ने गुरुवार को ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि शाहीन बाग में जिस तरह की घटनांए हो रही हैं और उसका समर्थन करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंदकेजरीवाल और उनकी पार्टी से लोग नफरत नहीं कर रहे बल्कि उनके मन में गुस्सा है और उसका हिसाब आठ फरवरी की वोटिंग में मिलने वाला है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू श्याम ने दावा किया कि बहुमत से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आ रही है.
पढ़ें :जामिया विरोध प्रदर्शन : चली गोली, गृह मंत्री ने दिए सख्त निर्देश
केजरीवाल को आतंकवादी कहने के बयान पर उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करने वाले, सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले, सीएए पर शाहीन बाग के साथ खड़े रहने वाले व्यक्ति के लिए दूसरी और कौन उपमा हो सकती है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनका नहीं ब्लकि पूरी दुनिया का कहना है. देश के विरोध में इस प्रकार के शब्द बोलने वाले लोगों को इसी प्रकार की उपमा की आवश्यकता है.
जाजू ने कहा, 'हम दिल्ली के विकास के साथ-साथ,शाहीन बाग का मुद्दा भी उठा रहे हैं, वह देश की अस्मिता से जुड़ा हुआ मुद्दा है. जहां तक दिल्ली में विकास का सवाल है, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में इन पांच सालों में क्या नहीं किया है इसकी पूरी गिनती दिल्ली की जनता के पास है.'
उन्होंने कहा, 'वहीं केंद्र सरकार ने दिल्ली के लिए क्या कुछ किया है, वो भी हम जनता के सामने रख रहे हैं, राष्ट्रवाद के साथ-साथ लोकल मुद्दे को लेकर हम यह चुनाव जीतने जा रहे हैं और लोग इसकी बहुत सराहना कर रहे हैं.'
भाजपा नेता ने कहा, 'देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ रहे हैं और बहुमत के साथ सत्ता में आ रहे हैं. बहुत दिनों से दिल्ली में जो वनवास है, वह खत्म हो रहा है.'