कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को आरोप लगाया कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर तृणमूल कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है. सीएए के समर्थन में पश्चिम बंगाल भाजपा के बैनर पर मध्य कोलकाता में आयोजित एक रैली में नड्डा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमेशा ही राष्ट्रीय हितों पर राजनीति को प्राथमिकता दी है.
नड्डा ने कहा कि यह संशोधित कानून नागरिकता प्रदान करता है, यह इसे छीनता नहीं है जैसा कि लोगों के एक समूह ने दावा किया है.
उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ममता बनर्जी ने हमेशा ही राष्ट्रीय हितों पर अपनी राजनीति को प्राथमिकता दी है. तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल संशोधित कानून पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. वे सिर्फ (अपने) वोट बैंक को सुरक्षित करने के लिए परेशान हैं.'
कोलकाता में रैली को संबोधित करते जे.पी. नड्डा. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने दावा किया, 'हमारे देश में मुस्लिम फले-फूले हैं, लेकिन पाकिस्तान में हिन्दुओं को प्रताड़ना का सामना करना पड़ा.'
संशोधित कानून के मुताबिक पाकिस्तान उन देशों में शामिल है, जहां से आए गैर मुस्लिमों को मानक पूरे करने पर भारतीय नागरिकता प्रदान की जाएगी.
नड्डा ने कहा कि रैली में आई भारी भीड़ दिखाती है कि लोग नागरिकता कानून के समर्थन में हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सिर्फ कानून का विरोध करके वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. उन्हें अधिनियम के लिए भारी समर्थन देखना चाहिए और समझना चाहिए कि लोगों ने वोट बैंक की राजनीति को खारिज कर दिया है.
उन्होंने कहा कहा, 'मैं बंगाल कई बार आया हूं और बंगाल के हमने कई नजारे और कई दृश्य देखे हैं, लेकिन आज का जो मैंने देखा है, ये अभूतपूर्व है. यह दृश्य बंगाल में बदलाव के संकेत दे रहा है.'
कोलकाता में रैली के दौरान जेपी नड्डा का बयान. नड्डा ने आगे कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम जिसके बारे में सीएम ममता और इनके सारे नेताओं ने देश में भ्रम फैलाने और प्रदेश को गुमराह करने की कोशिश की है. यह अधिनियम नागरिकता देता है, किसी की नागरिकता लेता नहीं है.
नड्डा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश का बंटवारा धार्मिक आधार पर हुआ था इसमें हजारों लोग मारे गए थे. इसके बाद नेहरू और लियाकत के बीच समझौता हुआ था कि दोनों देश अपने अपने अल्पसंख्यकों का ख्याल रखेंगे, लेकिन पाकिस्तान और बंग्लादेश ने इस्लामिक देश बनने का एलान किया जबकि भारत सेक्यूलर बन गया.
उन्होंने आगे कहा कि जहां भारत के मुसलमानों को हमने आगे बढ़ामे का काम किया, उनको समान अधिकार दिया. लेकिन पाकिस्तान ने हिंदू और सिखों को प्रताड़ित किया. पाकिस्तान में आजादी के समय 23 अल्पसंख्यक थे तो अब घटकर 3 प्रतिशत रह गए हैं. ऐसे में पीएम मोदी ने पाकिस्तान से निकाले गए लोगों को नागरिकता का अधिकार दिया, जाने का अधिकार दिया है
कोलकाता में भाजपा की रैली. रैली में नड्डा के साथ पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. मार्च मध्य कोलकाता के हिंद सिनेमा से शुरू हुआ और श्यामबाजार में संपन्न हुआ.
सीएए का मुद्दा बंगाल की राजनीति में एक बड़ा ज्वलंत विषय बना हुआ है. मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि इसे राज्य में लागू नहीं किया जाएगा.
सीएए और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी क्रियान्वयन के खिलाफ राज्य में 13 से17 दिसंबर के दौरान हिंसक प्रदर्शन और आगजनी हुई है.