हैदराबाद : कोरोना वायरस (कोविड-19) के इलाज के लिए विकसित की जा रही वैक्सीन के लिए ह्यूमन ट्रायल शुरू हो रहा है. इसके लिए हैदराबाद में से NIMS अस्पताल के डॉक्टर सैंपल कलेक्ट कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले बीते तीन जुलाई को देश की पहली एंटी कोरोना वैक्सीन- कोवैक्सीन के 15 अगस्त तक आने का एलान किया गया था.
यह भी पढ़ें: 15 अगस्त तक लॉन्च हो सकती है देश की पहली कोरोना वैक्सीन, मानव परीक्षण 7 जुलाई से
आईसीएमआर और भारत बायोटेक इसका मानव परीक्षण कर रहे हैं. बता दें 15 अगस्त से पहले वैक्सीन का मानव परीक्षण पूरा हो सकता है. अधिकारियों ने बताया था कि अगर परीक्षण हर चरण में सफल होता है तो 15 अगस्त तक कोरोना की वैक्सीन बाजार में आ जाएगी.