हैदराबाद : भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन की दूसरे चरण के लिए परीक्षण की मंजूरी मिल गई है. यह परीक्षण सात सितंबर से शुरू होगा.
चिकित्सा विज्ञान संस्थान और चिकित्सा विज्ञान संकाय के एसयूएम अस्पताल में परीक्षण के प्रमुख अन्वेषक डॉ ई वेंकट राव ने कहा कि परीक्षण के प्रथम चरण अब भी जारी है और हम द्वितीय चरण के परीक्षण की शुरुआत करने की शीघ्र ही योजना बना रहे हैं.
भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) के साथ मिलकर तैयार किया गया है.
आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है और जल्द से जल्द इस बीमारी से निजात पाने का तरीका खोजा जा रहा है. महामारी के खिलाफ वैक्सीन की खोज जारी है. भारत में कोवैक्सीन की दूसरे चरण के लिए परीक्षण की मंजूरी मिल चुकी है. इससे लोगों में आशा की एक किरण जगी है.