दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 टीका : भारत बायोटेक में तीसरे चरण का परीक्षण, 23 हजार प्रतिभागी शामिल - covaxin third phase trial

भारत बायोटेक द्वारा विकसित किए जा रहे कोरोना टीके- कोवैक्सीन का तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण किया जाना है. इसके लिए 23 हजार प्रतिभागियों का पंजीकरण किया गया है. इसी बीच रविवार को एक अहम घटनाक्रम में कोवैक्सीन के आपात प्रयोग के लिए डीसीजीआई की मंजूरी मिल गई है.

volunteers
volunteers

By

Published : Jan 3, 2021, 1:51 PM IST

हैदराबाद :भारत बायोटेक ने कोविड-19 टीके 'कोवैक्सीन' के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के लिए 26,000 प्रतिभागियों को शामिल करने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए 23,000 प्रतिभागियों का सफलतापूर्वक पंजीकरण कर लिया है.

भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एल्ला ने प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका जोश देश और दुनिया का मनोबल बढ़ाता है.

उन्होंने कहा, हम भारत में 26,000 प्रतिभागियों पर तीसरे चरण का परीक्षण करने का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में सहयोग कर रहे सभी मुख्य जांचकर्ताओं, चिकित्सकों, चिकित्सा कर्मियों और अस्पतालों का शुक्रिया अदा करते हैं. हम कोवैक्सीन के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के लिए 26,000 प्रतिभागियों के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

पढ़ें :-कोवैक्सीन और कोविशील्ड को आपात इस्तेमाल की मंजूरी, डब्लूएचओ ने की सराहना

टीका निर्माता भारत बायोटेक ने शनिवार रात एक बयान में कहा कि कोवैक्सीन के तीसरे चरण का मानव पर क्लीनिकल परीक्षण नवंबर के मध्य में आरंभ हो गया था, जिसे 26,000 प्रतिभागियों पर किए जाने का लक्ष्य रख गया है.

उसने कहा कि यह कोविड-19 टीके लिए देश में तीसरे चरण का पहला और एकमात्र अध्ययन है और यह भारत में किसी भी टीके लिए तीसरे चरण का अब तक का सबसे बड़ा परीक्षण है.

इस टीके के पहले और दूसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षणों में करीब 1,000 लोगों ने भाग लिया था.

इस टीके को भारत बायोटेक भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर)- भारतीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) के साथ मिलकर विकसित कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details