हैदराबाद : भारत बायोटेक कंपनी फिलहाल कोरोना वायरस के टीके का मानव परीक्षण कर रही है. कंपनी इसे लेकर किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है. कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेश कृष्ण एल्ला का कहना है कि हम उच्चतम गुणवत्ता वाली कोविड वैक्सीन के साथ आएंगे. कंपनी दवाब या जल्दबाजी में इसे लॉन्च नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक के पास जल्द ही वैक्सीन विकसित करने की क्षमता है, लेकिन हम इसे उच्चतम गुणवत्ता, सुरक्षित और सस्ती कीमत के साथ लेकर आएंगे.
चेन्नई इंटरनेशनल सेंटर के सदस्यों के साथ बातचीत में कृष्ण एल्ला ने कहा, 'कंपनी पर वैक्सीन जारी करने के लिए दबाव डाला जा रहा है, क्योंकि कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, लेकिन हम गुणवत्ता और सुरक्षा के मामले में कोई समझौता नहीं करेंगे.'
उन्होंने कहा, हम उच्चतम मानकों पर क्लीनिकल परीक्षण कर रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय निकाय और समाज सभी हमारे काम को देख रहे हैं. कोविड वैक्सीन जारी करना न केवल हमारे लिए, बल्कि देश के लिए भी प्रतिष्ठा की बात है. इसलिए हम मानकों के साथ समझौता नहीं करेंगे. हम केवल गुणवत्ता वाला उत्पाद जारी करेंगे.'
कोरोना वैक्सीन जारी करने की किसी भी तारीख की घोषणा से इनकार करते हुए कृष्ण एल्ला ने बताया कि रोटा वायरस के क्लीनिकल परीक्षण के पहले चरण को पूरा करने में छह महीने लगे, जबकि 'कोवैक्सीन' (भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन) के पहले चरण के पूरा होने में केवल 30 दिन लगे हैं.