दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'भारत बंद' का मिलाजुला असर, कई जगहों पर दिखा हिंसक प्रदर्शन - भारत बंद पर हिंसक प्रदर्शन

सीएए-एनआरसी के विरोध में बुधवार को कई संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया था. हालांकि देश के कई राज्यों में इसका व्यापक असर भी देखने को मिला, तो कहीं ना के बराबर प्रभाव रहा. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन और बंद के दौरान दो गुटों के बीच हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. मुंबई में मध्य रेलवे (सीआर) की उपनगरीय रेल सेवाएं कुछ हद तक प्रभावित हुईं. जानें विस्तार से...

bharat-bandh-affect all over india
'भारत बंद' का रहा मिलाजुला असर,

By

Published : Jan 29, 2020, 8:33 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 10:46 AM IST

नई दिल्ली : संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के विरोध में कुछ संगठनों द्वारा बुधवार को आहूत भारत बंद' का मिलाजुला असर देखने को मिला.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन और बंद के दौरान दो गुटों के बीच हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.मुंबई में मध्य रेलवे (सीआर) की उपनगरीय रेल सेवाएं कुछ हद तक प्रभावित हुईं.

हालांकि बंद को लेकर कई राज्यों में काफी प्रभाव देखा गया और दुकानें बंद रहीं.

'भारत बंद' का रहा मिलाजुला असर

पुलिस ने बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन कर रहे विभिन्न संगठनों के सैकड़ों सदस्यों को हिरासत में लिया.

बता दें कि देशभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी बिना सरकार का पक्ष सुने फिलहाल इस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- देश के 90 प्रतिशत हिस्से में बेअसर रहा भारत बंद- मंत्री वीके सिंह

इस बंद को समर्थन देने के लिए शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने भी सड़कों पर उतरने का फैसला किया था.

उधर महाराष्ट्र में बहुजन क्रांति मोर्चा ने भी भारत बंद का आह्वान किया था. इसके साथ बंद को कई मुस्लिम संगठनों ने भी समर्थन दिया.

फिलहाल कुल मिलाकर देखें तो बंद के आह्वान की अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिली.

Last Updated : Feb 28, 2020, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details