दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र भी बनेगा उत्तराखंड के विकास में मददगार, राज्यपाल बनने के बाद बोले भगत सिंह कोश्यारी - महाराष्ट्र में अपार संभावनाएं

भगत सिंह कोश्यारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि महाराष्ट्र जाकर वे उत्तराखंड में विकास की गति और तेजी से बढ़ाने का काम करेंगे. महाराष्ट्र में कई अपार संभावनाएं हैं कि वो उत्तराखंड जैसे छोटे प्रदेश की सहायता कर सकता है. ऐसे में वो महाराष्ट्र जाकर वहां के उद्योगपति, फिल्मी सितारों से अपील करेंगे कि वे उत्तराखंड के लिए ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें.

भगत सिंह कोश्यारी

By

Published : Sep 1, 2019, 8:47 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 2:34 AM IST

हरिद्वारः केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद रहे भगत सिंह कोश्यारी को एक बार फिर से बड़ा दायित्व सौंपा है. भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

औपचारिक तौर पर घोषणा होने के बाद भगत सिंह कोशियारी मां गंगा का आशीर्वाद और संतु से आशीर्वाद लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे. जहां पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान भगत दा ने कहा कि वो महाराष्ट्र जाकर भी उत्तराखंड के लिए बेहतर काम करेंगे.

ईटीवी भारत से बात करते महाराष्ट्र के राज्यपाल

भगत सिंह कोश्यारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि ये बीजेपी में संभव हो सकता है कि एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है और एक छोटे से गांव का रहने वाला कार्यकर्ता महाराष्ट्र जैसे प्रदेश का राज्यपाल बन सकता है. साथ ही कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि पीएम मोदी ने उत्तराखंड जैसे छोटे से राज्य को हर मोर्चे पर आगे रखा है.

पढे़ंःदेहरादून में प्लास्टिक वेस्ट से बनेगा डीजल, IIP में देश के पहले रिसर्च प्लांट का उद्घाटन

वहीं, भगत दा ने पार्टी आलाकमान और राज्य वासियों से वादा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र जाकर वे उत्तराखंड में विकास की गति और तेजी से बढ़ाने का काम करेंगे. वे इस जिम्मेदारी को बखूबी अच्छे से निभाएंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कई अपार संभावनाएं हैं कि वो उत्तराखंड जैसे छोटे प्रदेश की सहायता कर सकता है. ऐसे में वो महाराष्ट्र जाकर वहां के उद्योगपति, फिल्मी सितारों से अपील करेंगे कि वे उत्तराखंड के लिए ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें.

Last Updated : Sep 29, 2019, 2:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details