मुंबई : लॉकडाउन के समय में डिजिटल लेन-देन ज्यादा बढ़ रहा है. कोरोना संकट के चलते लोग घरेलू सामान से लेकर हर जरूरी चीज ऑनलाइन खरीद रहे हैं. ऐसे में महाराष्ट्र साइबर विभाग की जांच में एक बात निकलकर सामने आई है. जांच के दौरान, इस बात का पता चला है कि जोकर नामक एक मालवेयर अधिकांश मोबाइल और कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं के सिस्टम तक पहुंच रहा है.
महाराष्ट्र साइबर विभाग के प्रमुख यशस्वी यादव ने बताया कि यह मालवेयर आपके मोबाइल या कंप्यूटर से महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र कर इसे साइबर अपराधियों के पास भेजता है.
रहे सचेत नहीं तो हो सकते हैं कंगाल. अनजाने में यह आपके मोबाइल या कंप्यूटर में प्रवेश कर जाता है और आपके ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन के सभी विवरण एकत्रित करता है. आपके मोबाइल में आने वाले ओटीपी आपके बैंक खाते को खाली कर रहे हैं.
साइबर अपराधी कब आर्थिक क्षति पहुंचे दे यह आपको पता भी नहीं चलेगा. अगर आप सतर्क नहीं हैं तो आप इनके शिकार हो सकते हैं. जोकर भी एक एक ऐसा मालवेयर है जो आपके एकाउंट को खाली कर सकता है. यह कुछ आकर्षक संदेश आपको भेजता है और अगर आप ऐसे संदेश को क्लिक करेंगे तो हो सकता है आप किसी आर्थिक परेशानी में फंस जाएं. इस तरह के लिंक को क्लिक करने से आप बचें.