दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बर्लिन 'मॉडल वाई' ऑटोमोटिव बॉडी इंजीनियरिंग में एक नई क्रांति : मस्क - टेस्ला के सीईओ एलन मस्क

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने कहा कि बर्लिन 'मॉडल वाई' ऑटोमोटिव बॉडी इंजीनियरिंग की दिशा में एक क्रांति लाएगी.

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क

By

Published : Jul 12, 2020, 4:56 AM IST

नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने कहा कि बर्लिन 'मॉडल वाई' ऑटोमोटिव बॉडी इंजीनियरिंग की दिशा में क्रांति लाएगी.

जर्मनी की गिगाफैक्ट्री बर्लिन में निर्मित होने वाली 'टेस्ला मॉडल वाई' में टेस्ला की नई मेगा कास्टिंग तकनीक का प्रदर्शन करेगी, जिससे अंततः अन्य मॉडलों के लिए रोल आउट किया जाएगा.

बर्लिन 'मॉडल वाई' ऑटोमोटिव बॉडी इंजीनियरिंग में एक नई क्रांति

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि ऑटोमोटिव बॉडी इंजीनियरिंग (आखिरकार) में एक क्रांति है.

मस्क के एक फॉलोवर ने पूछा कि सिंगल या टू पीस फ्रेम कास्ट?

टेस्ला का लक्ष्य अगले साल जुलाई में बर्लिन संयंत्र में उत्पादन शुरू करने का है. वर्तमान में टेस्ला कंपनी बर्लिन के पास एक नया कारखाना और ऑस्टिन में एक नया कारखाना बनाने की दिशा में काम कर रही है. कंपनी ने जून में 90,650 वाहनों की डिलीवरी की.

टेस्ला जो वर्तमान में पांच सीटों के साथ पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाई का उत्पादन कर रही है. हालांकि टेस्ला इस साल के अंत में सात सीटर कार लॉन्च करने के लिए सोच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details