दिल्ली

delhi

विशाखापत्तनम में गैस लीक होने से दो की मौत, चार घायल

By

Published : Jun 30, 2020, 6:42 AM IST

Updated : Jun 30, 2020, 8:35 AM IST

gas-leak-in-visakhapatnam-andhra-pradesh
सिनार फार्मा कंपनी

06:42 June 30

विशाखापत्तनम गैस लीक

विशाखापत्तनम में गैस लीक

विशाखापत्तनम : आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम की सिनार फार्मा कंपनी में केमिकल गैस का रिसाव होने की खबर आई है. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं. बता दें जिलाधिकारी विनय चंद सीपी मीना ने घटनास्थल का दौरा किया.

बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने घटना के बारे में जानकारी ली है. आंध्र प्रदेश सीएम कार्यालय ने सूचना दी कि कल रात 11.30 बजे रिसाव की घटना हुई. एहतियात के तौर पर फैक्ट्री को तत्काल बंद कर दिया गया. 

गौर हो कि इससे पहले विशाखापत्तनम स्थित पॉलिमर संयंत्र में गैस रिसाव की घटना हुई थी. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तकरीबन दो हजार लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आईं थी.

खबरों के मुताबिक, कंपनी के कर्मचारी संयंत्र को दोबारा चालू करने के लिए मशीनों की जांच कर रहे थे और रिसाव देखते हुए उन्होंने चेतावनी जारी की गई थी. 

Last Updated : Jun 30, 2020, 8:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details