दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु हिंसाः विधायक श्रीनिवास की तीन करोड़ की संपत्ति का नुकसान - पुलकेशी नगर निर्वाचन क्षेत्र

कर्नाटक के पुलकेशी नगर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बेंगलुरु हिंसा के दौरान उनके घर पर हुए हमले में तीन करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ, जिसमें उनके भाइयों की संपत्ति भी शामिल है.

विधायक श्रीनिवास
विधायक श्रीनिवास

By

Published : Aug 15, 2020, 5:32 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के पुलकेशी नगर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति हाल ही में डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस कमिश्नर कमलपंत से मुलाकात की और उनसे सुरक्षा देने का अनुरोध किया.

उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बेंगलुरु हिंसा के दौरान उनके घर पर हुए हमले में तीन करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ, जिसमें उनके भाइयों की संपत्ति भी शामिल है.

विधायक द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर में क्या है?

विधायकों के पास 20 लाख रुपये के 500 ग्राम के गहने हैं. घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, इसके कारण उनका 50 लाख का नुकसान हुआ है. इसके अलावा 20 लाख की कार और बाइक बर्बाद हो गई है.

इसके अलावा शामपुर के मुख्य मार्ग स्थित उनके घर, वाणिज्यिक भवन और सदाहल्ली स्थित उनकी भूमि के दस्तावेज नष्ट हो गए. साथ ही 50 लाख रुपये की राशि, जो घर के अंदर थी नष्ट हो गई.

इसके अलावा एक होंडा ब्रियो कार और 14 अलग-अलग कंपनी की बाइक्स, जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है बर्बाद हो गई.

पढ़ें -राहुल गांधी की मौजूदगी में एके एंटनी ने कांग्रेस मुख्यालय में फहराया तिरंगा

दोनों भाइयों की संपत्ति का विवरण

हिंसा के दौरान श्रीनिवास मूर्ति के अलावा उनके भाइयों की संपत्ति को भी भारी नुकसान हुआ. इसका विवरण इस प्रकार है-

भाई महेश कुमार से संबंधित 250 ग्राम के गहने, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये है, नष्ट हो गई.

इसके अलावा दूसरे भाई चंद्रशेखर के 20 लाख के सोने के गहने, 3 लाख रुपये की नकदी लूट ली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details