बेंगलुरू: शनिवार देर रातबेंगलुरुकीकेंद्रीय अपराध शाखा (CCB) ने बड़ी कार्रवाई की.CCBके दस्ते की छापेमारी के दौरान 50 विदेशी नागरिकों सहित कम से कम 175 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
CCB के अधिकारियों ने उत्तर-पश्चिम बेंगलुरु के महालक्ष्मी लेआउट क्षेत्र स्थित आर जे रॉयल्स होटल में देर रात चल रही पार्टी में छापा मारा.
छापेमारी दल ने कथित तौर पर गिरफ्तार किए गए लोगों से ड्रग्स बरामद की.