दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में रेव पार्टी पर छापा, 50 विदेशी सहित 175 लोग गिरफ्तार - रेव पार्टी से 175 लोग गिरफ्तार

बेंगलुरु में केंद्रीय अपराध शाखा ने देर रात चल रही पार्टी में छापा मारा. छापेमारी में 175 लोगों को गिरफ्तार किया गया है साथ उनके पास से ड्रग्स भी बरामद की गई है.

बेंगलुरु में रेव पार्टी में पुलिस का छापा

By

Published : Aug 25, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 5:38 AM IST

बेंगलुरू: शनिवार देर रातबेंगलुरुकीकेंद्रीय अपराध शाखा (CCB) ने बड़ी कार्रवाई की.CCBके दस्ते की छापेमारी के दौरान 50 विदेशी नागरिकों सहित कम से कम 175 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

CCB के अधिकारियों ने उत्तर-पश्चिम बेंगलुरु के महालक्ष्मी लेआउट क्षेत्र स्थित आर जे रॉयल्स होटल में देर रात चल रही पार्टी में छापा मारा.

छापेमारी दल ने कथित तौर पर गिरफ्तार किए गए लोगों से ड्रग्स बरामद की.

बेंगलुरु में रेव पार्टी में पुलिस का छापा

छापेमारी के दौरान 50 से अधिक पुलिसकर्मियों का नेतृत्व सीसीबी के संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने किया.

पढ़ें-गया: बच्चा चोरी के शक में 2 की पिटाई, बेकसूर पाकर पुलिस ने छोड़ा

पाटिल ने बताया कि पुलिस ने पार्टा कर रहे करीब 175 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें 50 विदेशी नागरिक शामिल हैं.

Last Updated : Sep 28, 2019, 5:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details