दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कोरोना संक्रमण से बचाव के पुख्ता इंतजाम - संक्रमण से बचाव के पुख्ता इंतजाम

कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बीआईएएल ने कहा है कि यात्रियों को लाने-ले जाने से पहले टैक्सियों को साफ कर दिया जाएगा. संक्रमण न फैले, इसके लिए ड्राइवरों की भी जांच की जाएगी.

contact less air travel
बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट

By

Published : Jun 3, 2020, 7:49 PM IST

बेंगलुरु : बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) ने कहा कि टैक्सियों को साफ कर दिया जाएगा और संक्रमण न फैले इसके लिए ड्राइवरों की भी जांच की जाएगी.

साथ ही चालकों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने के भी निर्देश दिए जाएंगे और उन्हें हैंड सेनिटाइजर और फेस मास्क का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

पढ़ें :ओडिशा झारसुगुड़ा हवाई अड्डे पर उड़ान सेवा फिर से शुरू

इसके साथ ही ड्राइवरों के साथ-साथ यात्रियों के लिए भी मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.

आपको बता दें कि कर्नाटक में मंगलवार को कोरोना वायरस के 388 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,796 तक पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details