बेंगलुरु: ड्रग डीलिंग और मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केरल सीपीएम राज्य सचिव कोदियेरी बालाकृष्णन के बेटे बिनीश कोदियेरी को छह अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. अब ईडी ने बिनीश के दोस्तों को अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए समन किया है.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सैंडलवुड ड्रग तस्करी मामले में अनिका और उनके साथियों को हिरासत में लिया था और बाद में अधिकारियों ने महमूद अनूप को गिरफ्तार किया था, जिसका बिनीश कोदियेरी से संबंध है.
पूछताछ के दौरान महमूद अनूप ने बिनीश कोदियेरी के नाम का खुलासा किया. महमूद ने बताया कि बिनीश ने बेंगलुरु में रेस्टोरेंट खोलने के लिए उसकी आर्थिक मदद की थी. एनसीबी की जांच के आधार पर ईडी अधिकारियों ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में बिनीश कोदियेरी को गिरफ्तार किया था. अब ईडी ने बिनीश के दोस्त रशीद, अब्दुल, लाथन और अनिकुट्टन अरुण को 18 नवंबर को तलब किया है. यह सभी केरल के रहने वाले हैं.
ईडी के सूत्रों के मुताबिक, अगर बिनीश के दोस्त ईडी अधिकारियों के समक्ष पेश होने से इनकार करते हैं या पेश होने में असफल रहते हैं तो उनको हिरासत में लिया जा सकता है.