बेंगलुरु : भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या की टिप्पणी की आलोचना करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि उनकी यह टिप्पणी शहर का अपमान है, यह शहर आतंकियों से संबधित नहीं है. भाजपा सांसद ने कहा था कि बेंगलुरु आतंकी गतिविधियों का केंद्र बन गया है.
जनता दल (सेक्युलर) के नेता ने आगे कहा कि यह बयान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का भी अपमान है और संबंधित भाजपा नेता को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
कन्नड़ में कुमार स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि बेंगलुरु हिंसा के बाद आतंकवादी संगठनों से संबंध रखने वाले कुछ लोगों को पकड़ा गया था. हमारी आलोचना उनके खिलाफ होनी चाहिए न कि लाखों लोगों के घर के लिए. बेंगलुरु आतंकवादियों से संबंधित नहीं है, यह हमारा है, बेंगलुरु हमारा गौरव है.
वह 11 अगस्त की हिंसक घटना का जिक्र कर रहे थे, जब बेंगलुरु में डी जे हल्ली और के जे हल्ली पुलिस थानों के अलावा कांग्रेस विधायक आर अखंड श्रीनिवास मूर्ति और उनकी बहन जयंती के घरों को तोड़ते हुए तीन हजार से अधिक लोग उग्र हो गए थे.