दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में गुरुवार से शुरू होंगी घरेलू फ्लाइट्स, दिशानिर्देश जारी

पश्चिम बंगाल में गुरुवार से घरेलू हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. राज्य सरकार ने इसको लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं. पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु ने कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए घरेलू उड़ानों के सोमवार से शुरू होने के प्रति अनिच्छा जतायी थी.

flight operations in west bengal
कोलकाता से शुरू होगी विमान सेवा

By

Published : May 27, 2020, 11:54 AM IST

Updated : May 27, 2020, 9:26 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में गुरुवार (28 मई) से घरेलू उड़ान सेवाएं फिर शुरू हो जाएंगी. इसके लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को दिशानिर्देश जारी किए हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर विभिन्न राज्यों द्वारा अपने हवाई अड्डे खोलने की अनिच्छा जताने के बीच सोमवार को देश में दो महीने के अंतराल के बाद घरेलू यात्री विमान सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं.

पश्चिम बंगाल में घरेलू विमान संचालन की तैयारी.

प.बंगाल में यात्रियों के लिए दिशानिर्देश

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली बंगाल सरकार की तरफ से घरेलू हवाई यात्रा को लेकर यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी किए गए हैं. सरकार ने कहा है कि सभी यात्रियों को बंगाल आने पर स्व-घोषणा पत्र जमा करना होगा और 14 दिनों के लिए उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी.

कैमरे की मदद से बिना शारीरिक संपर्क होगी यात्रियों की जांच

बंगाल की उड़ान भरने वालों के लिए सरकारी गाइडलाइन :-

1. सभी यात्रियों को अपने प्रस्थान करने वाले हवाई अड्डे पर एक स्वास्थ्य जांच से गुजरना होगा.

2. बंगाल पहुंचने पर फिर से स्वास्थ्य जांच होगी. जिन यात्रियों में कोई भी लक्षण नहीं दिखेगा, उन्हें 14 दिनों तक अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा. किसी भी तरह का लक्षण नजर आने पर लोकल मेडिकल ऑफिसर या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना होगा. वहीं अगर किसी में हल्का सा भी कोरोना का लक्षण दिखता है तो उसे आइसोलेशन में रहना होगा.

सामानों को ले जाने के लिए दिए गए हैं दिशानिर्देश

3. लक्षण दिखाने वाले आने वाले यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाओं वाले अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. जहां उनके नमूने परीक्षण के लिए एकत्र किए जाएंगे.

4. मध्यम या गंभीर लक्षणों वाले लोगों को वैसे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा, जहां पर कोरोना की जांच की सुविधा होगी.

लोगों का मशीनों से संपर्क न हो इस बात के लिए भी तैयार है एयरपोर्ट प्रबंधन

5. कोरोना के हल्के लक्षणों वाले लोगों को या तो संस्थागत पृथकवास में रखा जाएगा या 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन करने की सलाह दी जाएगी.

6.सभी को स्व-घोषणा पत्र (सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म) प्रस्तुत करना होगा. यात्री इस घोषणा पत्र में राज्य को सुनिश्चित करेगा की पिछले दो महीनों में उसमें कोरोना के पॉजिटिव लक्षण नहीं पाए गए हैं.

कोलकाता का बागडोगरा एयरपोर्ट

7. हवाई अड्डों पर नियमित रूप से सफाई की जाएगी और वहां पर पर्याप्त मात्रा में साबुन और पानी की उपलब्धता होनी चाहिए.

एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की तैयारी

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर विभिन्न राज्यों द्वारा अपने हवाई अड्डे खोलने की अनिच्छा जताने के बीच सोमवार को देश में दो महीने के अंतराल के बाद घरेलू यात्री विमान सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं. सोमवार की ही तरह मंगलवार को भी कई यात्रियों को हवाई अड्डों पर पहुंचने के बाद पता लगा कि उनकी उड़ानें रद हो गई हैं. ऐसे कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई.

Last Updated : May 27, 2020, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details