कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कहा कि उनकी रणनीति कोविड-19 से निपटने में नाकामी से लोगों का ध्यान भटकाने वाली है. धनखड़ ने ममता पर अल्पसंख्यक समुदाय का खुल्लम खुल्ला तुष्टीकरण करने का आरोप लगाया.
धनखड़ ने ट्वीट किया, 'आशा है कि अच्छी भावना अब प्रबल होंगी और सभी चुनौतियों से निबटने के लिए एकजुटता से आगे बढ़ेंगे, ताकि गहरे संकट में पड़े लोगों को कुछ सांत्वना मिले.
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर आरोप लगाया था कि राज्य प्रशासन के कामकाज में वह लगातार हस्तक्षेप कर रहे हैं और उनसे कहा कि वह फैसला करें कि किसने संवैधानिक धर्म और मर्यादा की सीमा को लांघा है.
कोविड-19 से मुकाबला करने में राज्य सरकार के तरीकों पर धनखड़ द्वारा लगातार चिंता जताए जाने के परिप्रेक्ष्य में बनर्जी ने उनपर ये आरोप लगाए थे.
पढ़ें :ममता का धनखड़ को जवाब- आप नामित पदाधिकारी हैं और मैं निर्वाचित मुख्यमंत्री
राज्यपाल को कड़े शब्दों में लिखे गए पांच पन्ने के पत्र में बनर्जी ने कहा था कि धनखड़ भूल गए हैं कि ममता एक गौरवशाली भारतीय राज्य की निर्वाचित मुख्यमंत्री हैं जबकि वह नामित राज्यपाल हैं.