दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पं.बंगाल विधानसभा चुनाव : कांग्रेस-वामदल 2016 में जीती सीटें रखेंगे अपने-अपने पास - 44 और 33 सीटें अपने पास रखेंगे

कांग्रेस और वाम दलों ने सोमवार को फैसला किया कि पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में वे 2016 के चुनाव में जीती हुई सीटों को अपने-अपने पास रखेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप भट्टाचार्य ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज हमने फैसला किया कि हम 44 और 33 सीटें अपने-अपने पास रखेंगे.

sardar
sardar

By

Published : Jan 25, 2021, 11:00 PM IST

कोलकाता :कांग्रेस और वाम दलों ने सोमवार को फैसला किया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वे 2016 के चुनाव में जीती हुई सीटों को अपने-अपने पास रखेंगे. वाम-कांग्रेस गठबंधन ने 2016 में 77 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसमें से कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली थी.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप भट्टाचार्य ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज हमने फैसला किया कि हम 44 और 33 सीटें अपने-अपने पास रखेंगे, जिस पर कांग्रेस और वाम दल को जीत मिली थी. बाकी की 217 सीटों को लेकर चर्चा चल रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस महीने के अंत तक सीट बंटवारा समझौते का काम पूरा हो जाएगा. पश्चिम बंगाल वाम मोर्चा के अध्यक्ष और माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य बिमान बोस ने कहा कि संयुक्त प्रचार अभियान पर भी चर्चा हुई.

यह भी पढ़ें-जन-आंदोलन बन रहा 'आत्म-निर्भर भारत', सरकार किसानों के हित में समर्पित : राष्ट्रपति

पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details