कोलकाता :कांग्रेस और वाम दलों ने सोमवार को फैसला किया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वे 2016 के चुनाव में जीती हुई सीटों को अपने-अपने पास रखेंगे. वाम-कांग्रेस गठबंधन ने 2016 में 77 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसमें से कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली थी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप भट्टाचार्य ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज हमने फैसला किया कि हम 44 और 33 सीटें अपने-अपने पास रखेंगे, जिस पर कांग्रेस और वाम दल को जीत मिली थी. बाकी की 217 सीटों को लेकर चर्चा चल रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस महीने के अंत तक सीट बंटवारा समझौते का काम पूरा हो जाएगा. पश्चिम बंगाल वाम मोर्चा के अध्यक्ष और माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य बिमान बोस ने कहा कि संयुक्त प्रचार अभियान पर भी चर्चा हुई.