दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CM ममता से मिलने को तैयार हुए प्रदर्शनकारी डॉक्टर, कहा- खुले में होनी चाहिए बैठक - bengal doctors agree to meet with mamata

पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर ममता बनर्जी से मिलने के लिए तैयार हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

प्रदर्शन करते हुए डॉक्टर

By

Published : Jun 17, 2019, 12:07 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों ने अपने रुख में नरमी लाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनके साथ बैठक की जगह तय करने के लिये स्वतंत्र हैं लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बैठक खुले में होनी चाहिए.

बनर्जी ने रविवार को प्रदर्शनकारियों को बंद कमरे में बैठक के लिये आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने उनकी इस पेशकश को ठुकरा दिया था.

अपने संचालन मंडल की ढाई घंटे चली बैठक के बाद जूनियर डॉक्टरों के संयुक्त मोर्चा के प्रवक्ता ने मीडिया से कहा, 'हमलोग इस गतिरोध को दूर करने के इच्छुक हैं. हम लोग मुख्यमंत्री के साथ उनके पसंद की जगह पर बैठक करने के लिये तैयार हैं, लेकिन बैठक बंद कमरे में नहीं बल्कि मीडियाकर्मियों की मौजूदगी में खुले में होनी चाहिए.'

प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों से प्रतिनिधि बैठक में शामिल हो सकें, इसके लिये बैठक स्थल पर पर्याप्त जगह होनी चाहिए. इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने जोर दिया था कि मुख्यमंत्री एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल आयें.

उन्होंने कहा, 'आम जनता के बेहतर हित के लिये हमलोग भी जल्द से जल्द ड्यूटी पर लौटना चाहते हैं बशर्ते पर्याप्त एवं तर्कपूर्ण चर्चा के माध्यम से हमारी सभी मांगों को पूरा किया जाए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details