दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल कर रहा केंद्र की 'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड' योजना से बाहर होने पर विचार - one nation one ration card

पश्चिम बंगाल केंद्र सरकार से मत भिन्नता के कारण केंद्र की 'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड' योजना से बाहर होने पर विचार कर रहा है. पश्चिम बंगाल के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक ने कहा कि 'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड' योजना के संबंध में हमें केंद्र सरकार से कोई सूचना नहीं मिली है. इस मामले में उनके (केंद्र) साथ जुड़ने का कोई सवाल ही नहीं है. पढे़ं पूरा विवरण...

bengal-considering-exiting-centers-one-nation-one-ration-card-scheme
ज्योतिप्रिय मलिक

By

Published : Feb 27, 2020, 3:56 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 6:28 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल केंद्र सरकार से मत भिन्नता के कारण केंद्र की 'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड' योजना से बाहर होने पर विचार कर रहा है. इस योजना के तहत लाभार्थी देश के किसी भी हिस्से में राशन की दुकानों से रियायती अनाज खरीद सकते हैं.

किसी व्यक्ति के एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने की स्थिति में प्रणाली सुनिश्चित करेगी कि कोई भी गरीब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभ से वंचित न रह पाए.

पश्चिम बंगाल के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक ने कहा, 'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड' योजना के संबंध में हमें केंद्र सरकार से कोई सूचना नहीं मिली है.

इस मामले में उनके (केंद्र) साथ जुड़ने का कोई सवाल ही नहीं है.

पढ़ें :विजय पार्क-यमुना विहार में न मस्जिद पर आंच आने दी न मंदिर पर

केंद्र के साथ 'मत भिन्नता का उल्लेख करते हुए मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार डिजिटल राशन कार्ड जारी करने के लिए पहले ही लगभग 200 करोड़ रुपये जारी कर चुकी है.

उन्होंने कहा, हमें यह राशि वापस कौन देगा? हम इसे (एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड) क्रियान्वित नहीं करेंगे. मंत्री ने कहा, इसके अलावा, एक बड़ी राशि है जो हमें केंद्र सरकार से मिलनी है, जो छह हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.'

Last Updated : Mar 2, 2020, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details