नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) ने कोरोना संक्रमण के मामलों से निबटने के वास्ते पृथक वार्ड के लिए कुल 285 बेड निर्धारित किए हैं.
गौरतलब है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 550 से ज्यादा पुष्ट मामले आ चुके हैं और 10 लोगों की मौत हुई है.
मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि जबलपुर स्थित वाहन फैक्टरी के अस्पताल में 40 बेड, इशापुर में धातु एवं स्टील फैक्टरी तथा कोसिपुर में बंदूक और गोला फैक्टरी, खडकी में आग्नेयास्त्र फैक्टरी, कानपुर में आयुध फैक्टरी, खामरिया में आयुध फैक्टरी और अंबाझरी में आयुध फैक्टरी में 30-30 बेड तय किए गए हैं .