केशकाल (छत्तीसगढ़) :बस्तर का प्रवेश द्वार कहलाने वाले केशकाल विकासखंड का कुएंमारी झरना अपने प्राकृतिक सौंदर्य और मनमोहक जलप्रपातों के लिए प्रदेशभर में जाना जा रहा है. इसे देखने के लिए इन दिनों कोंडागांव जिले के साथ-साथ अन्य जिलों से भी हजारों की संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं.
कुएंमारी झरना बरसात में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. साथ ही इस झरने की देखरेख की पूरी जिम्मेदारी ग्रामीणों ने उठाई है. यहां आने वाले सैलानियों की सुरक्षा में भी ग्रामीण रहते हैं, ताकि पर्यटकों को किसी तरह की समस्या न हो.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 55 किलोमीटर का सफर तय कर केशकाल में स्थित कुएंमारी जलप्रपात का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां आने के लिए ट्रेन और फ्लाइट की सुविधा नहीं है. बस से केशकाल पहुंचने के बाद छोटी गाड़ियों के माध्यम से पर्यटक मनोरम झरने के बीच परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. यहां पहुंचने के लिए नेशनल हाईवे से तीन किलोमीटर अंदर बटराली गांव तक पहुंचना पड़ता है. बटराली से लगभग 22 किलोमीटर दूर कुएंमारी गांव में कुएंमारी झरना स्थित है.
दो साल पहले झरने के बारे में लोगों को पता चला
कुएंमारी जलप्रपात का लुत्फ उठाने के बाद आप लगभग 8-10 किलोमीटर के क्षेत्र में घूम सकते हैं. यहां 4 से 5 और जलप्रपात हैं, जिसका भी आप लुत्फ उठा सकते हैं. इस दौरान ध्यान रखने वाली बात यह है कि किसी भी एक जलप्रपात के पास ज्यादा देर न रुकें. कुएंमारी झरना चारों ओर से जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है और रात में यहां रुकने की कोई व्यवस्था नहीं है. इसलिए समय रहते ही आप सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं.