नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही प्रकृति के संरक्षण, हिमालय में अपने समय, अपने युवा अवस्था में वन्यजीवों के साथ अपने संघर्ष और भारत में स्वच्छता मुहिम को लेकर 'मैन वर्सेज वाइल्ड' के एक एपिसोड में विचारों की अभिव्यक्ति करते नजर आने वाले हैं. इस शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने पीएम मोदी की काफी तारीफ की है. उन्होंने ये साफ किया कि कैसे हालातों में पीएम मोदी ने जंगलों में उनके साथ समय गुजारा.
ग्रिल्स नॉनवेजिटेरियन हैं और ये किसी से छुपा नहीं है. वहीं ये हर किसी के लिए देखने वाली बात है कि पीएम मोदी जो शाकाहारी हैं वे कैसे ऐसी परिस्थितियों में बिन मांस का सेवन किए रहते हैं. हालांकि ग्रिल्स ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने इस एपिसोड में नॉनवेज के बजाए फल-सब्जियों का सेवन किया क्योंकि पीएम मोदी वेजीटेरियन हैं.
इससे ये तो साफ हो गया कि पीएम मोदी नॉनवेज नहीं खाने वाले. मीडिया से बात करते हुए ग्रिल्स कहते हैं कि पीएम मोदी शाकाहारी हैं. इसलिए वहां कुछ भी नॉनवेज फूड नहीं खाया गया. जंगलों में आसानी से हर कोई पेड़, पैधों, जड़ों के सहारे जीवन यापन कर सकता है. इस ये साफ होता है कि पीएम मोदी ने अपना बचपन जंगलों में बिताया. इसलिए ही वे पूरी तरह सहज थे.
आगे ग्रिल्स कहते हैं कि हम शूट को खत्म करने की कागार पर थे, सभी थोड़ा खबराए थे. पीएम मोदी लेकिन बड़े ही शांत और सहज थे और ऐसा पूरे शूट के दौरान देखा गया. हम कुछ भी कर रहे थे तो वे बड़े ही सहज तरीके से भाग ले रहे थे. ये देखना बेहद ही अलग था... मेरे लिए जो सबसे अलग अहसास रहा वो उनकी विनम्रता है.