दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Man Vs Wild: ग्रिल्स ने की PM मोदी की तारीफ, कहा- बिना घबराए पूरा किया सफर - मैन वर्सेज वाइल्ड में पीएम मोदी

बेयर ग्रिल्स ने पीएम मोदी की काफी तारीफ की है. उन्होंने ने बताया कि कैसे पीएम मोदी ने बिना नॉनवेज खाए और बिना घबराए पूरा सफर तय कर लिया. जानने के लिए ग्रिल्स की पीएम मोदी पर राय, पढ़ें पूरी खबर...

ग्रिल्स के साथ पीएम मोदी.

By

Published : Aug 10, 2019, 8:50 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही प्रकृति के संरक्षण, हिमालय में अपने समय, अपने युवा अवस्था में वन्यजीवों के साथ अपने संघर्ष और भारत में स्वच्छता मुहिम को लेकर 'मैन वर्सेज वाइल्ड' के एक एपिसोड में विचारों की अभिव्यक्ति करते नजर आने वाले हैं. इस शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने पीएम मोदी की काफी तारीफ की है. उन्होंने ये साफ किया कि कैसे हालातों में पीएम मोदी ने जंगलों में उनके साथ समय गुजारा.

ग्रिल्स नॉनवेजिटेरियन हैं और ये किसी से छुपा नहीं है. वहीं ये हर किसी के लिए देखने वाली बात है कि पीएम मोदी जो शाकाहारी हैं वे कैसे ऐसी परिस्थितियों में बिन मांस का सेवन किए रहते हैं. हालांकि ग्रिल्स ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने इस एपिसोड में नॉनवेज के बजाए फल-सब्जियों का सेवन किया क्योंकि पीएम मोदी वेजीटेरियन हैं.

पीएम ने नहीं किया नॉनवेज का सेवन, देखें वीडियो.

इससे ये तो साफ हो गया कि पीएम मोदी नॉनवेज नहीं खाने वाले. मीडिया से बात करते हुए ग्रिल्स कहते हैं कि पीएम मोदी शाकाहारी हैं. इसलिए वहां कुछ भी नॉनवेज फूड नहीं खाया गया. जंगलों में आसानी से हर कोई पेड़, पैधों, जड़ों के सहारे जीवन यापन कर सकता है. इस ये साफ होता है कि पीएम मोदी ने अपना बचपन जंगलों में बिताया. इसलिए ही वे पूरी तरह सहज थे.

आगे ग्रिल्स कहते हैं कि हम शूट को खत्म करने की कागार पर थे, सभी थोड़ा खबराए थे. पीएम मोदी लेकिन बड़े ही शांत और सहज थे और ऐसा पूरे शूट के दौरान देखा गया. हम कुछ भी कर रहे थे तो वे बड़े ही सहज तरीके से भाग ले रहे थे. ये देखना बेहद ही अलग था... मेरे लिए जो सबसे अलग अहसास रहा वो उनकी विनम्रता है.

ग्रिल्स ने कहा पीएम मोदी रहे सहज, देखें वीडियो.

बता दें, कुछ दिन पूर्व ही शो के इस एपिसोड के कुछ अंश सामने आए थे. इस वीडियो में एडवर्ड माइकल ग्रिल्स, जिन्हें बीयर ग्रिल्स नाम से जाना जाता है, मोदी को बाघ के संभावित हमले से बचने के लिए भाले जैसा हथियार देते हैं तो मोदी कहते हैं, 'मेरी परवरिश किसी का जीवन लेने की मुझे इजाजत नहीं देती है. हालांकि, मैं इसे (भाले को) पकड़ लेता हूं क्योंकि आप जोर दे रहे हैं.'

इस स्पेशल एपिसोड का डिस्कवरी चैनल पर 12 अगस्त को प्रीमियर होगा. इसकी शूटिंग जिम कार्बेट नेशनल पार्क में हुई है.

पढ़ें: Man Vs Wild: PM मोदी की सुरक्षा में साथ रहे 70 SPG जवान और स्नाइपर, कॉर्बेट में आसान नहीं रही शूटिंग

मोदी ने यह भी कहा, 'हमें इस जगह को खतरे की तरह नहीं लेना चाहिए. जब हम प्रकृति के खिलाफ जाते हैं तो हर चीज खतरनाक बन जाती है, आदमी भी खतरनाक बन जाता है. दूसरी ओर, अगर हम प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाते हैं तो वह भी हमारे साथ सहयोग करती है.'

बता दें, 12 अगस्त को मैन वर्सेज वाइल्ड का ये स्पेशल एपिसोड डिस्कवरी चैनल पर आने वाला है. इस शो को उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बड़े ही रोमांचक अंदाज में शूट किया गया है. इस एपिसोड में पीएम मोदी के एडवेंचरस अवतार के साथ-साथ कई अनसुनी बाते भी सामने आने वाली हैं. लोगों को इस एपिसोड का बेसबरी से इंतेजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details