नई दिल्ली : चंद्रयान-दो परियोजना पर पीएम मोदी ने कहा 'मुझे साइंटिस्टों ने बताया कि अगर फिर से कम्युनिकेशन शुरू हुआ, तो फिर विक्रम और प्रज्ञान बहुत सारी चीजें हमें देते रहेंगे. इसलिए होप फॉर द बेस्ट.'
इससे पहले इसरो के चेयरमैन के सिवन ने कहा, 'विक्रम लैंडर के चांद पर उतरने का मिशन योजना के मुताबिक चल रहा था और 2.1 किलोमीटर ऊंचाई तक सबकुछ नॉर्मल था. उसके बाद विक्रम का ग्राउंड स्टेशन संपर्क टूट गया. डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है.'
चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम के चंद्रमा की तरफ बढ़ने के दौरान उससे संपर्क टूट जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इसरो के वैज्ञानिकों से कहा कि हिम्मत न हारें.