बेंगलुरु : कोरोना संकट के बीच लोग अपने रिश्तेदार के शवों को छूने से डर रहे हैं. ऐसे में वृह्त बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के सदस्य लोकेश ने मानवता की मिशाल पेश की है. गंभीर परिस्थिती में शहर के बीबीएमपी सदस्य ने एक अनाथ शव को एम्बुलेंस में रख कर उसे ले गए और उसका अंतिम संस्कार किया.
मलसांद्रा वार्ड सदस्य लोकेश पाइपलाइन पार्क से अनाथ के शव को एम्बुलेंस में रख कर उसे अंतिम संस्कार के लिए ले गए. इस दौरान लोकेश ने अपनी सुरक्षा के लिए पीपीई किट पहनी हुई थी. अनाथ शव को ले जाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी लोकेश की मदद की.