दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना के खिलाफ जंग में मिलने लगे वैक्सीन के सकारात्मक परिणाम : हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोन को खिलाफ लड़ाई निर्णायक दौर में हैं. पिछले कई महीनों से कोरोना वैक्सीन के विकास के लिए जारी प्रयास के सकारात्मक संकेत मिलने लगे हैं.

By

Published : Jul 18, 2020, 4:16 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 4:21 PM IST

harshvardhan
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस निबटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राहत देने वाली जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कोरोन को खिलाफ लड़ाई निर्णायक दौर में हैं. पिछले कई महीनों से कोरोना वैक्सीन के विकास के लिए जारी प्रयास के सकारात्मक संकेत मिलने लगे हैं.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा,'स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू! कोरोना के खिलाफ जंग अब निर्णायक दौर में है. पिछले कई महीनों से कोरोना वैक्सीन के विकास के लिए जारी प्रयास के सकारात्मक संकेत मिलने लगे हैं. हम जल्द ही इस महामारी पर पूरी तरह जीत प्राप्त कर लेंगे.'

देश में कोरोना
कोरोना महामारी के तेज फैलाव के बीच भारत में लगातार दूसरे दिन लगभग 35 हजार नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इस क्रम में पिछले 24 घंटे के दौरान 34,884 नए मामले सामने आए और 671 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले 10,38,716 तक जा पहुंचे हैं और अब तक 26,273 लोगों की मौत हो चुकी है.

17 जुलाई को तीन लाख से ज्यादा लोगों की गई जांच
कोरोना महामारी के बीच एक दिन (17 जुलाई) में रिकॉर्ड 3,61,024 लोगों की कोविड-19 जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 17 जुलाई तक देशभर में कुल 1,34,33,742 लोगों की जांच की गई.

कोरोना से प्रभावित शीर्ष 10 राज्य
नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों में महाराष्ट्र (2,92,589) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,60,907), दिल्ली (1,20,107), कर्नाटक (55,115), गुजरात (46,430), उत्तर प्रदेश (45,163), तेलंगाना (42,496), आंध्र प्रदेश (40,646), पश्चिम बंगाल (38,011) और राजस्थान (27,789) हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना
कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र शीर्ष पर है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में अब तक में कुल 2,92,589 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इनमें 1,20,780 एक्टिव केस हैं जबकि 1,60,357 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस महामारी से अब तक 11,452 जानें गई हैं.

Last Updated : Jul 18, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details