दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में फूलों का त्यौहार बटुकम्मा का हुआ आगाज - the bathukanmma festival

संसार में फूलों से मूर्तियों की पूजा होती है, लेकिन तलेगांना एक ऐसा राज्य है जहां फूलों से फूलों की पूजा होती है.  बटुकम्मा फूलों का त्यौहार है, इस उत्सव के दौरान नौ दिनों तक रोज शाम को महिलाएं और विशेष रुप से बालिकाएं ,अपनी बटुकम्मा के साथ इलाके के खुले क्षेत्रों में इकट्ठा होती है और बटुकम्मा के चारों ओर एक गोले  में लोक गीत गाती हैं.

तेलंगाना में फूलों का त्यौहार बतुकम्मा का हुआ आगाज

By

Published : Sep 28, 2019, 2:15 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 8:36 AM IST

हैदराबाद: तेलंगाना में फूलों का त्यौहार बतुकम्मा का आगाज हुआ है. बटुकम्मा पर्व तेलंगाना में महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला एक क्षेत्रीय पर्व है. बता दें कि येंगली बतुकम्मा से उत्सव आरंभ होगा और छह अक्टूबर को सद्दुला बटुकम्मा के साथ समाप्त होगा. यह पर्व पूरे नौ दिनों तक मनाया जाता है.

तेलंगाना में फूलों का त्यौहार बटुकम्मा का हुआ आगाज
तेलंगाना में फूलों का त्यौहार बतुकम्मा का हुआ आगाज

बटुकम्मा के पहले दिन चावल के आटे और तिल से बने भोजन के साथ मनाया जाता है. संसार में फूलों से मूर्तियों की पूजा होती है, लेकिन तलेगांना एक ऐसा राज्य है जहां फूलों से फूलों की पूजा होती है.

तेलंगाना में फूलों का त्यौहार बतुकम्मा का हुआ आगाज

बतुकम्मा फूलों का त्यौहार है, इस उत्सव के दौरान नौ दिनों तक महिलाएं शाम को और विशेष रुप से बालिकाएं , अपनी बतुकम्मा के साथ इलाके के खुले क्षेत्रों में इकट्ठा होती है और बटुकम्मा के चारों ओर एक गोले में लोक गीत गाते हुए, ताली बजाकर चारों और घुमती हैं.

तेलंगाना में फूलों का त्यौहार बतुकम्मा का हुआ आगाज

बटुकम्मा को फूलों से सात परतों से गोपुरम मंदिर की आकृति बनाई जाती है. तेलुगु में बटुकम्मा का मतलब होता है, देवी मां जिन्दा है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details