नई दिल्ली : भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के वैज्ञानिक डॉक्टर आर. गंगाखेडकर ने चमगादड़ों के परीक्षण के बाद दावा किया है कि वेकोरोना वायरस को मनुष्यों तक पहुंचाने में सक्षम नहीं हैं.
गौरतलब है कि चीन में हुए शोध के अनुसार यह पाया गया कि चमगादड़ों में उत्परिवर्तन के कारण कोरोना वायरस की उत्पत्ति हो सकती है. चमगादड़ ने इसे पैंगोलिन तक पहुंचाया होगा, पैंगोलिन से इसे मनुष्यों तक पहुंचाया.