मुंबई :महाराष्ट्र में सत्ता में आने के एक साल बाद शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन को शुक्रवार को विधान परिषद चुनाव में बड़ी सफलता हासिल हुई. गठबंधन ने स्नातक तथा शिक्षक कोटे की विधान परिषद की पांच में से चार सीटें अपनी झोली में डाल लीं.
एमवीए ने पुणे, औरंगाबाद और नागपुर स्नातक सीट जीती. अमरावती शिक्षक निर्वाचन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार किरन सरनाइक ने जीत दर्ज की है. मौजूदा निर्दलीय एमएलसी तथा शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले श्रीकांत देशपांडे को हराया.
भाजपा एक भी सीट जीत नहीं सकी है. एनसीपी के अरुण लाड ने पुणे स्नातक सीट पर कब्जा जमाया. कांग्रेस के अभिजीत वंजारी ने नागपुर और एनसीपी के सतीश चव्हाण ने औरंगाबाद सीट जीती. पुणे और अमरावती का परिणाम अभी आना बाकी है. पुणे में शिक्षक निर्वाचन सीट पर एमवीए उम्मीदवार आगे है. धुले-नंदुरबार स्थानीय निकाय एमएलसी सीट उपचुनाव के परिणाम भी आ गए. भाजपा के अमरीश पटेल ने जीत दर्ज की है.
भाजपा का गढ़ माना जाता है नागपुर
नागपुर सीट भाजपा की 58 साल से गढ़ मानी जाती है. पुणे भी मजबूत सीट थी. नागपुर में कांग्रेस के अभिजीत वंजारी ने बड़ी जीत दर्ज की है. परिणाम घोषित होने के बाद, जीतने वाले उम्मीदवार अभिजीत वंजारी अपनी पत्नी के साथ नागपुर में गणेश टेकड़ी मंदिर दर्शन करने पहुंचे.
पुणे में चंद्रकांत पाटिल को झटका
पुणे में स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र दोनों के लिए वोट पड़े. पुणे स्नातक निर्वाचन क्षेत्र भी भाजपा का गढ़ माना जाता है. महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष और इस निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि चंद्रकांत पाटिल ने इस सीट को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना रखा था. यहां एनसीपी के अरुण लाड ने चंद्रकांत पाटिल को झटका दिया. एनसीपी पहली बार पुणे स्नातक में प्रवेश करने में सक्षम हुआ है. अरुण लाड को 1 लाख 22 हजार 145 वोट मिले, जबकि भाजपा के संग्राम देशमुख को 73 हजार 321 वोट मिले. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना जारी थी. कांग्रेस के जयंत असगांवकर आगे हैं.