जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में 75 दिनों तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व की अंतिम डोली विदाई की रस्म शनिवार को पूरी की गई. शहर के गीदम रोड में स्थित जिया डेरा मंदिर में मां मावली माता को माटी पुजारी, बस्तर राजकुमार कमलचंद भंजदेव और दशहरा समिति के साथ स्थानीय लोगों ने पूजा अर्चना कर दंतेवाड़ा के लिए विदा किया.
इस मौके पर दंतेश्वरी मंदिर से लेकर जिया डेरा मंदिर तक युवतियों और महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. माता की डोली को विदा करने के लिए शहर में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. परंपरा के मुताबिक इस महत्वपूर्ण रस्म अदायगी के बाद ही बस्तर दशहरा पर्व का समापन होता है.
जिया मंदिर की ओर जाती माता की डोली कालांतर समय से बस्तर के राजा अन्नमदेव बस्तर दशहरा की इस आखिरी रस्म में मावली माता की डोली को विदाई देने राज महल से करीब तीन किलोमीटर तक पैदल चलकर जिया डेरा मंदिर में माता की पूजा अर्चना कर विदाई देते थे. आज भी इस रस्म को विधि विधान से निभाया जाता है.
गाजे-बाजे और आतिशबाजी के बीच माता की डोली को सम्मान स्वरूप पुलिस के जवानों ने बंदूक से फायर कर सलामी दी. बस्तर के राजकुमार कमलचंद भंजदेव ने मावली माता की विधि विधान से पूजा अर्चना कर डोली को दंतेवाड़ा के लिए विदा किया.
दंतेश्वरी मंदिर से माता की डोली का प्रस्थान देवी-देवताओं को किया गया विदा
बस्तर राजकुमार ने बताया कि बस्तर दशहरा की कुटुंब जात्रा रस्म और डोली विदाई रस्म के दौरान बस्तर के सभी गांवों से पहुंचे देवी देवताओं के छत्र और डोली की विधि विधान से पूजा अर्चना कर उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया जाता है. कुटुंब जात्रा के दौरान बस्तर संभाग के सभी गांव से पहुंचे देवी देवताओं को बुधवार को विदा किया गया. इसके बाद शनिवार को मावली माता की डोली की विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद उन्हें दंतेवाड़ा के लिए विदा किया गया.
माता की डोली को गार्ड ऑफ ऑनर हालांकि जगदलपुर से दंतेवाड़ा तक पहुंचने के लिए मावली माता की डोली को एक दिन का समय लगता है. 90 किलोमीटर के सफर में रास्ते भर माता की डोली को ग्रामीणों के दर्शन के लिए रोका जाता है, इसलिए ऐसे में डोली को दंतेवाड़ा पहुंचने में दो दिन लग जाते हैं.
माता की रही कृपा : कमलचंद भंजदेव
राजकुमार कमलचंद भंजदेव ने कहा कि बस्तर दशहरा के दौरान माता की कृपा रही कि जिला प्रशासन ने जितने भी रैंडम कोविड टेस्ट किए, वे सभी निगेटिव आए. इस दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में जिला प्रशासन का भी अच्छा सहयोग रहा. साथ ही सभी रस्मों को विधि विधान से संपन्न कराया गया.
डोली की पूजा करते कमलचंद भंजदेव 'कोरोना के बीच पर्व संपन्न कराना था चुनौतीपूर्ण'
बस्तर सांसद और बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जिस तरह से कोरोना महामारी फैली है, उस बीच विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और बिना संक्रमण फैले संपन्न कराना काफी चुनौतीपूर्ण था. लेकिन बस्तर की जनता, जिला प्रशासन और सभी के सहयोग से सारी रस्में पूरी हो गईं. पर्व के दौरान किसी तरह की कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई.
शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ पर्व: दीपक बैज
दीपक बैज ने बताया कि इस बार श्रद्धालुओं के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मीडिया के जरिए सभी रस्मों को लाइव प्रसारित किया गया. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पूरे बस्तर दशहरा पर्व के दौरान बेहतर काम किया और शांतिपूर्ण तरीके से इस बस्तर दशहरा पर्व को संपन्न कराया.
समिति के सदस्यों को लेकर खास रहा ये दशहरा
दीपक बैज ने कहा कि इस बार का दशहरा पर्व समिति के सदस्यों, मांझी, चालकियों, सेवादार और पुजारियों के लिए खास रहा. मुरिया दरबार रस्म के दौरान पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन मांझी और चालकियों की सभी मांगों को पूरा करते हुए 20 से ज्यादा घोषणा की. जिसमें अब इनके लिए वनाधिकार पट्टा, मानदेय बढ़ाने के साथ ही आने वाले साल से सभी सुविधाएं भी मुहैया होंगी.