दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीएमसी सांसद नुसरत जहां के पिता कोरोना संक्रमित - Actress Nusrat Jahan's Father tested covid-19 positive

तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद और बंगाली फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री नुसरत जहां के पिता मोहम्मद शाहजहां को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि राज्य में कुल संक्रमितों में से 120 लोगों का इलाज चल रहा है.पढे़ं विस्तार से...

basirhat-tmc-mp-an-actress-nusrat-jahans-father-tested-covid-19-positive
मोहम्मद शाहजहां और नुसरत जहां

By

Published : Apr 14, 2020, 9:00 PM IST

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद और बंगाली फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री नुसरत जहां के पिता मोहम्मद शाहजहां को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है.

गौरतलब है कि रविवार की शाम उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि राज्य में कुल संक्रमितों में से 120 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं पिछले 24 घंटे में 10 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमण के कारण कुल सात मौतें हुई हैं.

पढे़ं :24 घंटे में 1400 से ज्यादा नए केस, संक्रमितों की संख्या 11 हजार के करीब

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कुल 10,815 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 9,272 का इलाज चल रहा है. 1189 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 353 मौतें हुई हैं. बता दें कि पछिले 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा 1463 नए केस सामने आए. वहीं पिछले 24 घंटों में 29 लोगों की मौत हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details