दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आम बजट 2021 : अर्थशास्त्री से जानें, बैंकिंग सेक्टर को कैसे मिल सकती है राहत - प्रोफेसर बिमल अंजुम

अर्थशास्त्री प्रोफेसर बिमल अंजुम ने ईटीवी भारत हरियाणा के साथ बातचीत में बताया कि किस तरह से ये बजट बैंकिंग सेक्टर के लिए कल्याणकारी साबित हो सकता है और किस तरह की राहत सरकार को देने की जरूरत है.

आम बजट 2021 : अर्थशास्त्री से जानें, बैंकिंग सेक्टर को कैसे मिल सकती है राहत
आम बजट 2021 : अर्थशास्त्री से जानें, बैंकिंग सेक्टर को कैसे मिल सकती है राहत

By

Published : Feb 1, 2021, 9:59 AM IST

चंडीगढ़ :आज केंद्रीय आम बजट पेश होने जा रहा है. ऐसे में बजट से सभी वर्ग कुछ ना कुछ उम्मीदें लगाए बैठे हैं. उम्मीद इसलिए भी बढ़ी हैं क्योंकि कोरोना के चलते सभी वर्ग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. ऐसे में सरकार से हर वर्ग के लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. बैंकिंग सेक्टर को भी सरकार से बड़ी उम्मीदें हैं. जिसे बजट से कई तरह की राहतों की उम्मीदें हैं.

बैंकिंग क्षेत्र को क्या मिलेगी राहत ?

अर्थशास्त्री प्रोफेसर बिमल अंजुम की माने तो बैंकिंग सेक्टर पर बड़ा दबाव आ गया है. हाल ही में जो पैकेज सरकार की तरफ से दिया गया है उसका सीधा बोझ बैंकिंग सेक्टर पर आया है. इसमें बैंकिंग का एनपीए का रेट कम नहीं हुआ. एनपीए ऊपर जाना किसी भी बैंकिंग सेक्टर के लिए बेहतर नहीं माना जाता है.

अर्थशास्त्री से जानें बैंकिंग सेक्टर से कैसे मिल सकती है राहत

ये भी पढ़ें:आम बजट 2021: एक्सपर्ट से जानें किन चीजों पर उद्योगपतियों को बजट में मिल सकती है राहत

अर्थशास्त्री का मानना है कि बैंकों को जब तक सरवाइव नहीं करवाया जाता तब तक मिडिल क्लास, किसान, मजदूर सरवाइव नहीं कर सकता है. बैंकों के लिए सरकार को प्रोविजन लेकर चलना चाहिए.

अंतिम बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर एक्टिविटी पर कंडीशन लगाई गई थी वो बंद नहीं होनी चाहिए. साथ ही सरकार को रियल एस्टेट को बढ़ावा देना चाहिए. इसके लिए सरकार को अलग से बजट देना चाहिए. अर्थशास्त्री का मानना है कि इकोनॉमिक एक्टिविटी चलेगी तभी बैंक ग्रोथ करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details