दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कोलकाता का बांगुर एवेन्यू है स्वच्छता की मिसाल - नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक

सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए देश में अभियान चल रहा है. ईटीवी भारत भी इस मुहिम का एक अहम हिस्सा बना है. इसकी थीम नो प्लास्टिक लाइफ फैंटास्टिक रखी गई है. देखें इस मुहिम की 56वीं कड़ी पर विशेष रिपोर्ट...

plastic campaign story from bangur WB
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 6, 2020, 7:09 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 8:56 AM IST

बांगुर : दुनिया बढ़ भी रही है, बदल भी रही है और इसी तरह हमारे जलवायु में भी बदलाव हो रहा है. आज की बढ़ती समस्या ग्लोबल वॉर्मिंग में सिंगल यूज प्लास्टिक सबसे बड़ा कारण है. ये प्लास्टिक हमारे समाज के लिए अभिशाप है.

कहने को तो भारत सरकार और कई राज्य सरकारों ने सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन कर दिया है लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है.

कोलकाता में भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक का ढेर है लेकिन इसके बावजूद भी यहां का बांगुर एवेन्यू स्वच्छचा की मिसाल है.

बांगुर एवेन्यू में रहने वाले लोग सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करते हैं. इसके बजाय वह पेपर पैकेट या बैग का उपयोग करते हैं. यहां तक की दुकानदार भी प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करते और सभी लोग सरकार के नियमों का पालन करते हैं.

देखें ईटीवी भारत की खास पेशकश

अगर आप कोलकाता के सुपर बाजार जाते हैं, तो आपको एक से बढ़कर एक प्लास्टिक बैग देखने को मिलेंगे लेकिन अगर आप बांगुर एवेन्यू के बाजारों से खरीद-फरोख्त करते हैं तो आपको यहां एक भी प्लास्टिक बैग देखने को नहीं मिलेगा. यहां बड़े व्यापारियों से लेकर छोटे-छोटे दुकानदार भी पेपर बैग का ही इस्तेमाल करते हैं.

कुछ वक्त पहले तक बांगुर एवेन्यू जल भराव जैसी समस्याओं से जुझता था लेकिन आज प्लास्टिक मुक्त होने के बाद यहां इस तरह की कोई भी समस्या नहीं है.

इस पहल की शुरुआत बांगुर एवेन्यू के पूर्व काउंसलर मृगांक भट्टाचार्य ने की. इस बारे में उनका कहना है कि लोगों को जागरूक करने के लिए उन्होंने अकेले ही ये कदम उठाया.

भट्टाचार्य ने बताया कि वह अकेले ही घर-घर जाकर लोगों को प्लास्टिक खतरे के बारे में जागरूक करते थे. साथ ही वह दुकानदारों से प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की भी अपील करते थे.

इस बारे में बांगुर एवेन्यू के पूर्व काउंसलर मृगांक भट्टाचार्य ने कहा, 'अगर हमें प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकना करना है तो हमें इसके उत्पादन को खत्म करना होगा. जब हम बाजार से कपड़े खरीदते हैं तो वह प्लास्टिक बैग में आते हैं और उनके मजबूत होने के कारण हम उन्हें दोबारा इस्तेमाल के लिए रख लेते हैं.'

उन्होंने कहा, 'लेकिन वह प्लास्टिक जिसे हम इस्तेमाल करते हैं और तुरंत फेंक देते हैं, उसे बैन होना चाहिए. पहले हमें प्लास्टिक के उत्पादन को खत्म करना होगा, उसके बाद ही हम इसके इस्तेमाल को रोक पाएंगे.'

मृगांक भट्टाचार्य की इस पहल की शुरूआत में किसी ने उनका सहयोग नहीं किया, बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और अपने मकसद को पूरा करने के लिए दुकानदारों से बात की और उन्हें जागरूक किया.
मृगांक का कहना है कि सरकार को प्लास्टिक के उत्पादन को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहिए.

ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़ी अन्य खबरें

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : हैदराबादी युवा ने बनाया नॉन-प्लास्टिक वी-कार्ड

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : इंजीनियर ने निकाली कचरा निस्तारण की अनोखी तरकीब

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : हैदराबाद में खुला 'जीरो वेस्ट इको-स्टोर'

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : गुजरात की पेटलाड नगरपालिका कर रही है उल्लेखनीय प्रयास

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : केरल की पंचायत को कचरा मुक्त बना रही हैं महिलाएं

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कर्नाटक में अनचात्गेरी गांव के सरपंच की अनूठी मुहिम

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से बचने के लिए कर्नाटक के मैसुरु जू में लिए जाते हैं 10 रुपये

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए GHMC बना रहा है ग्रीन स्ट्रीट वेंडिंग जोन

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : हैदराबाद के इंजीनियर ने कचरे से ईंधन बनाने का ढूंढा नया तरीका

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : गाना गाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं मंडला के श्याम बैरागी

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : उपयोग बंद करने की मिसाल है राजस्थान का यह गांव, देखें वीडियो

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे के इस्तेमाल से सजावटी सामान बनाता है यह दंपती

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : जागरूकता फैलाने के लिए इंजीनियर उठा रहा कचरा

नो सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए नन्हें हाथ बना रहे रोबोट

नो टू प्लास्टिक : ओडिशा की इन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा यह अभियान

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : इस पंचायत के लोग कचरे से बनाते हैं ईंट, फूलदान और टाइल

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : नितिन के अभिनव विचार से बनाएं अपने सपनों का घर

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : रायपुर में वेस्ट प्लास्टिक से तैयार की जा रही हैं टी-शर्ट्स

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : प्लास्टिक कचरा लाओ, भरपेट खाना खाओ

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : झारखंड के बाबाधाम में पुजारी ने शुरू की मुहिम

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन रहा अंबिकापुर वेस्ट मैनेजमेंट

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : यूटेंसिल बैंक से जागरूकता फैला रहा गाजियाबाद नगर निगम

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : पुणे नगर निगम कचरे से बना रहा ईंधन

Last Updated : Feb 29, 2020, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details