दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आतंक के वित्त पोषण मामले में बांग्लादेशी आतंकवादी दोषी करार

कोलकाता की एक अदालत ने जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के एक आतंकवादी को आतंकवाद के वित्त पोषण का दोषी ठहराया है. यह संभवत: दूसरा मामला है, जिसमें अदालत ने धन शोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) के सख्त प्रावधानों के तहत किसी विदेशी नागरिक को दोषी ठहराया है. पढ़ें पूरा विवरण...

bangladeshi-terrorist-convicted-in-money-laundering-terror-funding-case
बांग्लादेशी आतंकवादी दोषी करार

By

Published : Feb 27, 2020, 4:20 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 6:34 PM IST

कोलकाता : कोलकाता की एक अदालत ने जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के एक आतंकवादी को धन शोधन और आतंकवाद के वित्त पोषण का दोषी ठहराया है.

अधिकारियों ने बताया कि मामले में एक भारतीय नागरिक को भी दोषी ठहराया गया है. यह संभवत: दूसरा मामला है, जिसमें अदालत ने धन शोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) के सख्त प्रावधानों के तहत किसी विदेशी नागरिक को दोषी ठहराया है.

पढे़ं :कोलकाता : झुग्गी बस्ती में भीषण आग, मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां मौजूद

बेंगलुरू की एक अदालत ने 2017 में अल-बद्र से जुड़े एक पाकिस्तानी आतंकवादी को धन शोधन निरोधक कानून के तहत दोषी ठहराया था.

अधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक रहमतुल्लाह उर्फ साजिद और जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के सदस्य तथा भारतीय नागरिक मोहम्मद बुरहान को बुधवार को कोलकाता की सत्र अदालत ने पीएमएलए की धारा तीन के तहत दोषी ठहराया.

उन्होंने बताया कि अदालत 17 मार्च को सजा सुनाएगी.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 2014 में गैरकानूनी गतिविधि निरोधक कानून (यूएपीए) तथा विस्फोटक पदार्थ कानून के तहत दो लोगों तथा कुछ अन्यों पर मामला दर्ज किया.

Last Updated : Mar 2, 2020, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details