नई दिल्ली : बांग्लादेश को बहुत सारी चीजों के लिए नहीं जाना जाता, जैसे कि बढ़िया हथियार बनाना आदि. हालांकि, ढाका में बनाई गई स्टील की तलवारें ऐतिहासिक अतीत में सबसे बेहतरीन रही हैं. फिर भी बीडी-08 असाल्ट राइफल जो कि बांग्लादेश सेना का मुख्य हथियार है, जो दक्षिण एशिया के सभी देशों में सफलता की अनूठी कहानी कहता है. चाहे वह भारत जैसा बड़ा व शक्तिशाली देश हो या पाकिस्तान ही क्यों न हो, दोनों देश एक-दूसरे को शक्ति दिखाते रहते हैं.
इस बार राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान बांग्लादेश सेना की टुकड़ी बीडी-08 बंदूक के साथ आएगी. जो उनके गर्व और आत्मविश्वास को दर्शाएगा. यह व्यक्तिगत हथियार कई परीक्षण और शानदार गुणों के साथ सेना का अंग है. दरअसल, बांग्लादेश- पाकिस्तान से मुक्ति की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर 2021 गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने के लिए 122 सदस्यीय मजबूत बांग्लादेशी टुकड़ी दिल्ली में है. उन्हें भारतीय वायु सेना के एक सी -17 विमान में ढाका से लाया गया था.
बांग्लादेश ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (बीओएफ) द्वारा निर्मित बीडी-08 मूल चीनी टाइप 81 असॉल्ट राइफल की एक बेहतर प्रतिलिपि है. इसका उपयोग बड़े पैमाने पर बांग्लादेश की सेना ने पुराने .303 बोल्ट एक्शन, ब्रिटिश मूल ली-एनफील्ड राइफल्स और चीन के स्थान पर करती है. बीओएफ की स्थापना 1969-70 में चीन की तकनीकी मदद से राजधानी ढाका के बाहर की गई थी. बीओएफ का मुख्य उद्देश्य बीडी-08 का उत्पादन करना है.
बलों के लिए मुख्यतः हथियार बनाने के लिए इसकी शुरुआत 2004 में बांग्लादेश में शुरू हुई थी. लेकिन लगभग चार वर्षों बाद यह बीडी-08 तक सीमित रह गया और उत्पादन जारी रहा. 4.5 किलोग्राम वजनी सभी 955 मिमी लम्बी बैरल के साथ, बीडी -08, 500 मीटर की रेंज तक प्रभावी मार कर सकता है. इसमें 7.62x39 मिमी कारतूस का उपयोग किया जाता है. यह प्रति मिनट 720 राउंड फायर कर सकता है. यह सर्वव्यापी एके -47 सहित सर्वश्रेष्ठ राइफलों के साथ तुलनीय है.