दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाड़मेर के चौहटन में बांग्लादेशी गिरफ्तार, अमेरिकी डॉलर...मोबाइल और पासपोर्ट बरामद

सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सीमांत कस्बे चौहटन से सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने सोमवार को एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास अमरीकी डॉलर, मोबाइल और पासपोर्ट बरामद हुआ. वहीं, पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरा विवरण...

बाड़मेर के चौहटन में संदिग्ध नागरिक गिरफ्तार

By

Published : Oct 22, 2019, 8:26 PM IST

बाड़मेर : सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सीमांत कस्बे चौहटन में सोमवार को सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से अमरीकी डॉलर, मोबाइल और पासपोर्ट बरामद हुए हैं.

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर आतंकवाद पर वार किया था. उसके बाद से ही पाकिस्तान से लगती सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के साथ ही सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं. इसी अलर्ट के चलते राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर पाकिस्तान से लगती सीमा चौहटन के पास सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा. युवक ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह बांग्लादेशी नागरिक है और उसके पास पासपोर्ट भी मिला है.

सीमावर्ती जिले बाड़मेर के चौहटन में संदिग्ध नागरिक गिरफ्तार

पढ़ें -जम्मू-कश्मीर : सीमा पर भारी गोलाबारी में JCO शहीद, लश्कर के तीन आतंकी ढेर

जानकारी के अनुसार युवक वीजा पर अजमेर में दरगाह शरीफ के लिए आया था. लेकिन वह जोधपुर के रास्ते बाड़मेर से चौहटन पहुंच गया. वहीं, मंगलवार को सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां युवक से लगातार पूछताछ कर रही हैं.

पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह के अनुसार बांग्लादेशी युवक मोहम्मद अनवर हुसैन पुत्र निवासी आशापुरा बांग्लादेशी के पास पासपोर्ट, 100 अमरीकी डॉलर, कुछ भारतीय मुद्राएं और एक मोबाइल तथा पावर बैंक बरामद हुए हैं.

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि युवक पासपोर्ट के जरिये भारत आया था. उसके पास अजमेर शरीफ का वीजा है, लेकिन बाद में वह बॉर्डर्स प्रतिबंधित इलाके में पहुंच गया. पूछताछ में उसने बताया कि किसी व्यक्ति से डॉलर के बदले रुपये प्राप्त करने का पता पूछा तो उसने इधर की बस में बैठा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details